जानकारी के मुताबिक कोल्हापुर के नजदीक चंदगढ़ में 10 साल में एक बार होने वाली लक्ष्मी यात्रा के लिए लाखों श्रद्धालु पहुंचते हैं। ऐसे में आज यात्रा के दौरान भारी-भीड़ के चलते तीन लोग रथ के पहिए के नीचे आ गए। हादसे से बेफिक्र पीछे चल रहे यात्री आगे आने की कोशिश करते रहे जिससे स्थिति और भयानक हुई।
घायलों को नजदीक के अस्पताल में भर्ती कराया गया है। स्थानीय प्रशासन ने फिलहाल रथ यात्रा को रोक दिया है। फिलहाल कोशिश की जा रही है कि लोगों को रथ से दूर रखा जाए। एक बार व्यवस्था दुरुस्त करने के बाद यात्रा को दोबारा शुरू किया जाएगा।