राजेश कानोडिया, नवगछिया |
नवगछिया के युवा वैज्ञानिक अभिषेक भगत ने दूसरी बार राष्ट्रपति से पुरस्कार प्राप्त कर न केवल नवगछिया अनुमंडल या भागलपुर जिले का मान बढ़ाया। बल्कि सूबे बिहार का पूरे भारत में मान बढ़ा दिया । जिसे भारत की राष्ट्रपति श्रीमति प्रतिभा सिंह पाटिल ने नौ मार्च को राष्ट्रपति भवन में आयोजित छठा राष्ट्रीय तृणमूल नव प्रवर्तन विशिष्ट पारंपरिक ज्ञान पुरस्कार नेशनल सिक्स्थ ग्रासरूट्स इनोवेशन अवार्ड समारोह में तीसरे पुरस्कार से सम्मानित किया। इस दौरान राष्ट्रपति ने युवा वैज्ञानिक अभिषेक भगत को एक लाख का चेक, मेडल तथा प्रशस्ति पत्र सौंपा। इस समारोह में युवा वैज्ञानिक अभिषेक भगत की माता सुलेखा देवी उर्फ सुलोचना देवी एवं पिता ओम प्रकाश भगत भी विशेष आमंत्रित रहे। युवा वैज्ञानिक अभिषेक भगत को यह पुरस्कार अपनी सोच आधारित नव प्रवर्तित खाद्य सामग्री निर्माण उपकरण किचन किंग के लिए दिया गया है। जिसमें 12 बाक्स बने हैं। जिसकी सहायता से लोग जल्दबाजी में अपनी इच्छा के अनुसार सभी प्रकार के भोजन तैयार कर सकते हैं। महिलाओं के हित में इस सुविधा जनक नए उत्पाद से राष्ट्रपति भी काफी आकर्षित हुई। नवगछिया के इस युवा वैज्ञानिक अभिषेक भगत को इससे पहले भी 2009 में राष्ट्रपति एपीजे अब्दुल कलाम आजाद ने भी सम्मानित किया था। इस वर्ष जयपुर में आयोजित इंक इंडिया कार्यक्रम में भी अभिषेक भगत को एक प्रायोजक ने लेपटाप से सम्मानित किया था। अभिषेक भगत के अनुसार आगामी 15 मार्च को हिमाचल प्रदेश के एक कार्यक्रम में भाग लेना है। फिलहाल दिल्ली में लगी तीन दिवसीय नए खोजी उत्पाद प्रदर्शनी में व्यस्त है। नवगछिया के इस लाल को पुन: राष्ट्रपति पुरस्कार मिलने की खुशी पूरे नवगछिया अनुमंडल में छाई हुई है। अभिषेक के दादा गजाधर प्रसाद भगत, देवकी भगत, बच्चा प्रसाद भगत, नागेश्वर प्रसाद भगत, चाचा प्रवीण भगत, गनपत प्रसाद भगत, राजू भगत, डीडीए पब्लिक स्कूल के निदेशक राम कुमार साहू एवं आस पास के काफी लोगों के अलावा एसपी धीरज कुमार, एसडीओ सुशील कुमार, एसडीपीओ डॉ संजय भारती ने युवा वैज्ञानिक अभिषेक भगत के और बेहतरी की शुभकामनाएं दी है।