होली के मौके पर फागुन महीने की पूर्णिमा को मनाया जाने वाला सामूहिक कार्यक्रम होलिका दहन नवगछिया में बुधवार की मध्य रात्रि संपन्न हुआ। इस दौरान पूरा नवगछिया शहर भक्त प्रह्लाद एवं मोर मुकुट बंशी वाले के जयकारे से गूंज उठा। इस मौके पर नवगछिया के बाल भारती विद्यालय, घाट ठाकुरवाड़ी तथा मक्खातकिया में सामूहिक रूप से होलिका दहन किया गया। इस दौरान घरों में बनाए गए गोबर के उपले इत्यादि को काफी मात्रा में एक साथ जलाया। वहीं इस आग में गेहूं तथा चना की नई बालियों को सेका। साथ ही होलिका दहन की इस अग्नि का कुछ हिस्सा अपने अपने घरों को ले गये। होलिका दहन के दौरान नव विवाहिताओं ने इस होली की ज्वाला की परिक्रमा कर पूजन किया। वहीं महिलाओं ने दूर से ही इस होली की ज्वाला का दर्शन कर पूजन करके घरों को लौटीं।