3 फरवरी को छपे नवगछिया के समाचारों की समीक्षा
1. 3 फरवरी को दैनिक जागरण ने पेज 8 को नवगछिया का पेज बनाया है | जबकि प्रभात खबर ने पेज 7, 10 तथा 16 पर तो हिंदुस्तान ने पेज 4, 6 और 7 पर नवगछिया की खबरों को छापा है |
2. दैनिक जागरण ने "जमीन के अभाव में लटका कल्याण छात्रावास" खबर को फोटो के साथ प्रमुख खबर बनाया है | जिसका प्रभात खबर एवं हिन्दुस्तान में अभाव है | इसके साथ ही "पंचायत सचिवों के प्रभार का अब भी फंसा है पेंच", "नागपुर के हादसे में नवगछिया के व्यवसायी की मौत", "डायन कहकर मारने की धमकी", "दो पद के लिए 22 आवेदन", "छात्रवृत्ति की राशी में गड़बड़ी" की खबरों को भी सिर्फ दैनिक जागरण ने ही प्रकाशित किया है | इन खबरों का भी प्रभात खबर एवं हिन्दुस्तान में अभाव है |
3. "सड़क दुर्घटना में बच्ची जख्मी", बिहपुर से माले के कार्यक्रम तथा विधायक के कार्यक्रम की खबरों को सभी अखबारों ने अपने अपने पन्नों पर जगह दी है | वहीँ हिन्दुस्तान में नवगछिया से "प्रताड़ना का मामलादर्ज", "38 बैटरी चोरी", "प्रेमीयुगल गिरफ्तार" खबरों को लगाया है | जिसका दैनिक जागरण तथा प्रभात खबर में भी अभाव है |
1. 3 फरवरी को दैनिक जागरण ने पेज 8 को नवगछिया का पेज बनाया है | जबकि प्रभात खबर ने पेज 7, 10 तथा 16 पर तो हिंदुस्तान ने पेज 4, 6 और 7 पर नवगछिया की खबरों को छापा है |
2. दैनिक जागरण ने "जमीन के अभाव में लटका कल्याण छात्रावास" खबर को फोटो के साथ प्रमुख खबर बनाया है | जिसका प्रभात खबर एवं हिन्दुस्तान में अभाव है | इसके साथ ही "पंचायत सचिवों के प्रभार का अब भी फंसा है पेंच", "नागपुर के हादसे में नवगछिया के व्यवसायी की मौत", "डायन कहकर मारने की धमकी", "दो पद के लिए 22 आवेदन", "छात्रवृत्ति की राशी में गड़बड़ी" की खबरों को भी सिर्फ दैनिक जागरण ने ही प्रकाशित किया है | इन खबरों का भी प्रभात खबर एवं हिन्दुस्तान में अभाव है |
3. "सड़क दुर्घटना में बच्ची जख्मी", बिहपुर से माले के कार्यक्रम तथा विधायक के कार्यक्रम की खबरों को सभी अखबारों ने अपने अपने पन्नों पर जगह दी है | वहीँ हिन्दुस्तान में नवगछिया से "प्रताड़ना का मामलादर्ज", "38 बैटरी चोरी", "प्रेमीयुगल गिरफ्तार" खबरों को लगाया है | जिसका दैनिक जागरण तथा प्रभात खबर में भी अभाव है |