1. दैनिक जागरण ने 17 फरवरी को पेज 8 को नवगछिया का पेज बनाया है | जबकि प्रभात खबर ने पेज 6 और 16 पर तो हिंदुस्तान ने पेज 6 और 7 पर नवगछिया की खबरों को छापा है |
2. " भ्रष्टाचार समाप्त करने का लें संकल्प " को दैनिक जागरण ने फोटो के साथ प्रमुख खबर बनाया है | जिसे हिन्दुस्तान एवं प्रभात खबर ने भी अपने अपने पन्नों पर फोटो के साथ परोसा है | "छात्र की पिटाई पर मचा बबाल, जड़ा ताला" खबर को हिन्दुस्तान ने पेज सात पर लीड खबर बनायी है, जिसे प्रभात खबर ने भी पेज सात पर जगह दी है | दैनिक जागरण में इस खबर का अभाव है |
३. "भाजपा महिला मोर्चा की बैठक", नारायणपुर में "ग्रामीणों ने रोका शौचालय का निर्माण" , खरीक में "आरोपी को दबोचा" खबरों को दैनिक जागरण सहित सभी अखबारों ने जगह दी है |
4. "स्कार्पिओ लूट काण्ड में मिले कई सुराग", "माध्यमिक शिक्षक संघ की बैठक", " गरीबों को ऋण देने का निर्देश " ," आपदा शिविर सम्पन्न" ."पर्यावरण प्रदुषण पर कार्यशाला", "शिवालयों में महा शिवरात्री को लेकर तैयारी शुरू", "लाभुकों को मिला दोबारा इंदिरा आवास" इत्यादि खबरों को सिर्फ दैनिक जागरण ने ही अपने पेज में जगह दी है | जिसका अन्य अखबारों में अभाव है |वहीँ गोपालपुर की खबर दो पक्षों में मारपीट प्राथमिकी दर्ज होने की खबर को हिन्दुस्तान एवं प्रभात खबर ने जगह दी है , जिसका दैनिक जागरण में अभाव है |
2. " भ्रष्टाचार समाप्त करने का लें संकल्प " को दैनिक जागरण ने फोटो के साथ प्रमुख खबर बनाया है | जिसे हिन्दुस्तान एवं प्रभात खबर ने भी अपने अपने पन्नों पर फोटो के साथ परोसा है | "छात्र की पिटाई पर मचा बबाल, जड़ा ताला" खबर को हिन्दुस्तान ने पेज सात पर लीड खबर बनायी है, जिसे प्रभात खबर ने भी पेज सात पर जगह दी है | दैनिक जागरण में इस खबर का अभाव है |
३. "भाजपा महिला मोर्चा की बैठक", नारायणपुर में "ग्रामीणों ने रोका शौचालय का निर्माण" , खरीक में "आरोपी को दबोचा" खबरों को दैनिक जागरण सहित सभी अखबारों ने जगह दी है |
4. "स्कार्पिओ लूट काण्ड में मिले कई सुराग", "माध्यमिक शिक्षक संघ की बैठक", " गरीबों को ऋण देने का निर्देश " ," आपदा शिविर सम्पन्न" ."पर्यावरण प्रदुषण पर कार्यशाला", "शिवालयों में महा शिवरात्री को लेकर तैयारी शुरू", "लाभुकों को मिला दोबारा इंदिरा आवास" इत्यादि खबरों को सिर्फ दैनिक जागरण ने ही अपने पेज में जगह दी है | जिसका अन्य अखबारों में अभाव है |वहीँ गोपालपुर की खबर दो पक्षों में मारपीट प्राथमिकी दर्ज होने की खबर को हिन्दुस्तान एवं प्रभात खबर ने जगह दी है , जिसका दैनिक जागरण में अभाव है |