ताजा समाचार :

6/Posts/ticker posts

22 जनवरी को छपे नवगछिया के समाचारों की समीक्षा


22 जनवरी को छपे नवगछिया के समाचारों की समीक्षा
1.
दैनिक जागरण ने 22 जनवरी को पेज 10 को नवगछिया का पेज बनाया है जबकि प्रभात खबर ने पेज 4 तथा 7 पर तो हिंदुस्तान ने पेज 6 और 7 पर नवगछिया की खबरों को छापा है


2. नवगछिया से भाजपा के राष्ट्रीय प्रवक्ता सह क्षेत्रीय सांसद की खबर "खरीक और नारायणपुर बनेंगे आदर्श स्टेशन" को दैनिक जागरण एवं हिन्दुस्तान ने अपने अपने पेज पर प्रमुख खबर बनाया है साथ ही "प्रशासन पर करूँगा मान हानि का मुकदमा", "जदयू जिलाध्यक्ष को जानसे मारने की धमकी" खबर को भी जगह दी है प्रभात खबर ने इन खबरों को कोई जगह नहीं दी है


3. "आचार संहिता के मामले में उपस्थित हुए सांसद", "दो वर्ष का सश्रम कारावास", "एनएसएस का सन्देश", "आवागमन बाधित", "मारपीट में जख्मी", "पिता ने दर्ज कराई प्राथमिकी", "विटामिन ए की खुराक कल से" इन खबरों को दैनिक जागरण सहित सभी अखबारों ने जगह दी है


4. हिन्दुस्तान ने नवगछिया की खबर "लोक अदालत में 30 मामलों का निपटारा", बिहपुर की खबर "बिहपुर पीएचसी की एम्बुलेंस 6 माह से खराब", "मनरेगा मजदूरों का भुगतान ठप" एवं प्रभात खबर ने नवगछिया की खबर "घर घर गए छात्र जदयू के कार्यकर्ता", "जांच परीक्षा 30 जनवरी से" को अपने पेज में जगह दी है जिसका दैनिक जागारण में अभाव है