देश में फैल रहे भ्रष्टाचार पर काबू पाना आसान है। इसके लिए सबसे पहले अपने आप में मजबूती लानी होगी। किसी भी अधिकारी के आगे अपने अधिकार की मांग कर सकते है। जिन्हें आपके अधिकारों की रक्षा करने के लिए अधिकारी बनाया गया है। घूस मांगने या बेवजह परेशान करने के लिए नहीं किसी भी पदाधिकारी को कोई कागजात सीधे नहीं देकर रजिस्टर डाक से भेजें। अगर किसी कार्यालय में कोई भी कागजात देते है तो उसकी रसीद अवश्य ले लें। उपरोक्त बातें सूचना के अधिकार एवं मानव अधिकार संगठन के सचिव अजीत कुमार सिंह ने खरीक प्रखंड अन्तर्गत नन्हकार गांव के प्राथमिक विद्यालय में कही। जहां नवजनलोक द्वारा आयोजित एक कार्यशाला में श्री सिंह का नागरिक अभिनन्दन भी किया गया। इस मौके पर नवजनलोक के निदेशक मदन मोहन ठाकुर नवजनलोक के कार्यकत्र्ता, कई स्वयं सहायता समूहों की दर्जनों महिलाएं तथा भवनपुरा, चोरहर, विश्वपुरिया पंचायत के दर्जनों ग्रामीणों की मौजूदगी देखी गयी।