जल संसाधन विभाग के प्रधान सचिव अफजल अमानुल्लाह के द्वारा शुक्रवार को निरीक्षण करने के बाद नवगछिया अनुमंडल के खरीक प्रखंड अन्तर्गत राघोपुर तटबंध का 53 मीटर हिस्सा शनिवार को पुन: गंगा नदी के कटाव की भेंट चढ़ गया। साथ ही 700 मीटर पर खतरा भी पैदा हो चुका है। विभाग के मुख्य अभियंता कैलू सरदार ने इस कटाव की पुष्टि करते हुए बताया कि यह 53 मीटर ताजा कटाव पहले हुए कटाव स्थल से डाउन स्ट्रीम में हुआ है। जहां विभाग द्वारा दो संवेदकों के माध्यम से युद्ध स्तर पर राघोपुर तटबंध की मरम्मत एवं बचाव कार्य चालू करा दिया गया है। वहीं प्राप्त जानकारी के अनुसार गंगा का जलस्तर शनिवार को बक्सर में दो फुट बढ़ा है। जिसका असर भागलपुर के आस पास के क्षेत्रों पर भी पड़ने की संभावना है। इसके लिए जल संसाधन विभाग अपने को मुस्तैद बता रहा है।