अब रात में भी नवगछिया स्टेशन जगमग रहेगा। इस बाबत सोनपुर मंडल रेल प्रबंधक का आदेश जारी हो चुका है। यह जानकारी नवगछिया स्थित सांसद प्रतिनिधि सह भाजपा के जिला उपाध्यक्ष प्रवीण कुमार भगत ने दी। उन्होंने यह भी बताया कि क्षेत्रिय लोगों ने सांसद शाहनवाज हुसैन से आदर्श स्टेशन नवगछिया में रात भर अंधेरा छाये रहने की शिकायत की थी। इस मामले को लेकर सांसद ने मंडल रेल प्रबंधक से बात की थी। स्टेशन अधीक्षक केएन झा के अनुसार सोनपुर मंडल रेल विद्युत अभियंता द्वारा भी नवगछिया स्टेशन को रौशन रखने का आदेश दिया जा चुका है। जिसकी व्यवस्था प्रारंभ कर दी गयी है। जिसके तहत बिजली नहीं रहने पर भी जेनरेटर की सुविधा से नवगछिया प्लेटफार्म तथा बाहरी हिस्सा जगमग रहेगा। सांसद प्रतिनिधि प्रवीण कुमार भगत के अनुसार जल्द ही नवगछिया स्टेशन के दक्षिणी भाग में नवनिर्मित भवन में अनारक्षित यानि सामान्य टिकट तथा आरक्षित टिकट काउंटर भी चालू हो सकेगा। सांसद ने इस विषय पर भी मंडल रेल प्रबंधक आरएल गुप्ता से बातचीत कर अनुरोध किया था। जिसके लिए विभागीय प्रयास भी तेज होने की बात बतायी गयी। नवगछिया में एक रेल अंडर ब्रिज बनवाने का प्रस्ताव भी सांसद ने बना कर रेल मंत्रालय को भेजने की बात डीआरएम से की थी।