ताजा समाचार :

6/Posts/ticker posts

छाएगी हरियाली, दूर होगी बदहाली

राजेश कानोडिया, नवगछिया 
मनरेगा के तहत मजदूरों की बदहाली दूर करने के लिए नवगछिया प्रखंड के हर पंचायतों में पांच हजार से ज्यादा वृक्ष लगा कर नवगछिया को हरा भरा किया जायेगा। इस योजना के तहत बांध के किनारे, सड़क के किनारे के साथ-साथ अनुसूचित जाति, अनुसूचित जनजाति एवं बीपीएल परिवार के लोगों की निजी जमीन पर भी पेड़
लगाये जायेंगे।
क्या है योजना
हरियाली योजना के बारे में नवगछिया प्रखंड के कार्यक्रम पदाधिकारी अमित कुमार ने बताया कि रेल, सड़क तथा बांध के किनारे छायादार वृक्ष लगाने की योजना है। पंचायतों के अन्दर या निजी जमीन में फलदार वृक्षों के लगाने की योजना है। इस योजना के तहत प्रत्येक पंचायतों में कम से कम पांच हजार पेड़ लगाये जायेंगे। हर दो सौ पेड़ की जलापूर्ति या सिंचाई के लिए एक चापाकल भी लगाया जायेगा। जिस क्षेत्र अथवा गांव में कम से कम दो सौ पेड़ लगेंगे। उसी गांव के चार लोगों का चयन पंचायत की ग्रामसभा द्वाराकिया जायेगा। जिनपर इन दो सौ पेड़ों की देखभाल व सुरक्षा का भार तीन साल तक रहेगा। जिसके एवज में उनको सरकार द्वारा निर्धारित राशि का भुगतान जाब कार्ड के माध्यम से ग्राम पंचायत द्वारा होगा। हरियाली योजना की सफलता से पूरे नवगछिया में छा जायेगी हरियाली और मजदूरों की दूर होगी बदहाली साथ ही छायादार वृक्षों से राहत और फलदार वृक्षों से होगी आमदनी भी।