ताजा समाचार :

6/Posts/ticker posts

अतिक्रमण हटायेगा नगर पंचायत

नवगछिया स्थित नगर पंचायत ने अपने क्षेत्र के अन्तर्गत सरकारी जमीन, रोड व नाला पर किये गए कच्चे एवं पक्के अतिक्रमण को हटाने का फरमान जारी कर दिया है। इस फरमान से संबंधित आम सूचना
भी शहर के विभिन्न जगहों पर चिपका दी गयी है। साथ ही ध्वनि विस्तारक यंत्र द्वारा सूचना भी प्रसारित की जा रही है। जिसमें स्पष्ट रूप से बताया जा रहा है कि इस स्थिति के विरूद्ध आवश्यक कार्रवाई करते हुए अतिक्रमण हटाने का व्यय भी अतिक्रमण करने वालों से ही वसूला जाएगा। इसके साथ-साथ नगर पंचायत कार्यालय द्वारा कई अतिक्रमणकारियों को व्यक्तिगत सूचना भी हस्तगत कराकर अतिक्रमण हटाने का समय निर्धारित किया गया है। जिसकी पुष्टि कार्यपालक पदाधिकारी संजय कुमार ने की है।