रिंग बांध स्पर संख्या 5 पर 244.5 लीटर विदेशी शराब एवं 3 वाहन के साथ एक शराब तस्कर गिरफ्तार, छानबीन जारी
गोपालपुर। पुलिस जिला नवगछिया की एसपी प्रेरणा कुमार ने सोमवार की रात साढ़े आठ बजे बताया कि गोपालपुर थाना को रविवार की शाम गुप्त सूचना मिली की रिंग बांध स्पर संख्या-5 पर एक पीकअप एवं टोटो से 3-4 व्यक्तियों के द्वारा विदेशी शराब उतारा जा रहा है। सूचना के सत्यापन एवं कार्रवाई हेतु गोपालपुर थाना की टीम उक्त स्थल पर पहुँची तो पुलिस वाहन को देख 3-4 व्यक्ति भागने लग गए। जिनमें से एक बिपीन कुमार पे०-गुलो मंडल सा०-कसरमरा थाना-धमदाहा जिला पूर्णियां को पकड़ लिया गया। तत्पश्चात् पकड़ाये व्यक्ति एवं घटना स्थल पर खड़ी पीकअप, टोटो तथा मोटरसाईकिल की तलाशी के क्रम में पीकअप वाहन से 223.5 लीटर एवं टोटो से 21 लीटर कुल 244.5 लीटर विदेशी शराब बरामद किया गया। साथ ही उक्त तीनों वाहन को जप्त करते हुए शराब तस्कर बिपीन कुमार को गिरफ्तार किया गया।इस संबंध में गोपालपुर थाना कांड संख्या-363/25 दिनांक 07.12.25 धारा-30ए बिहार मद्यनिषेध एवं उत्पाद अधिनियम दर्ज कर कांड में संलिप्त अन्य तस्करों के विरूद्ध अग्रतर कार्रवाई की जा रही है।