ताजा समाचार :

6/Posts/ticker posts

मध निषेध के विरूद्ध नवगछिया पुलिस की बड़ी कार्रवाई, हाइवा ट्रक से 4128 बोतल विदेशी शराब बरामद, एक गिरफ्तार

मध निषेध के विरूद्ध नवगछिया पुलिस की बड़ी कार्रवाई, हाइवा ट्रक से 4128 बोतल विदेशी शराब बरामद, एक गिरफ्तार

पुलिस जिला नवगछिया में रविवार को भारी मात्रा में विदेशी शराब बरामद की गई है। मौके पर एक व्यक्ति को गिरफ्तार भी किया गया है। यह जानकारी नवगछिया एसपी प्रेरणा कुमार ने सोमवार की रात 8:30 बजे प्रेस विज्ञप्ति के माध्यम से देते हुए बताया कि 7 दिसम्बर को हाईवा ट्रक नं० OD 09K 8613 के मालिक द्वारा नवगछिया थाना को सूचना दिया गया कि ये अपने ट्रक को चलाने के लिए चालक सहित भाड़ा पर दिये थे। आज इन्हें पता चला कि दूसरे चालक के द्वारा इनके ट्रक में गिट्टी में छिपाकर भारी मात्रा में शराब की खेप लाई जा रही है।

उक्त सूचना पर नवगछिया थाना टीम द्वारा त्वरित कार्रवाई करते हुए वाहन मालिक के सहयोग से हाईवा ट्रक एवं खलासी को तेतरी स्थित जी०एस० धर्मकाटा के पास से पकड़ा गया तथा वाहन चालक भागने में सफल रहें। तत्पश्चात् उक्त वाहन की तलाशी के क्रम में ट्रक के डाला में गिट्टी से छुपाकर रखा कुल 164 कार्टून में 4128 बोतल कुल मात्रा 1473.12 लीटर विदेशी शराब बरामद किया गया। 


साथ ही खलासी चंदन यादव को गिरफ्तार किया गया। गिरफ्तार अभियुक्त द्वारा पूछताछ के क्रम में बरामद शराब के संबंध में बताया गया कि भीम यादव के कहने पर ये लोड ट्रक को दुमका से लेकर महेशखुंट पहुँचाने जा रहे थे। इस संबंध में नवगछिया थाना कांड सं० 408/25 दिनांक-07.12.25 धारा-30 (ए) बिहार मद्यनिषेध एवं उत्पाद अधि० के तहत अज्ञात चालक, कांड में संलिप्त शराब तस्कर एवं संदेही हाईवा के स्वामी के विरूद्ध प्राथमिकी दर्ज कर अग्रतर कार्रवाई की जा रही है।