नवगछिया: तेजस्वी को देखने मची होड़, कुर्सियां बैरिकेडिंग टूटी, भीड़ पहुंची मंच तक, पुलिस को करना पड़ा हल्का बल प्रयोग
राजेश कानोड़िया, नवगछिया। भागलपुर जिला के गोपालपुर विधानसभा क्षेत्र अंतर्गत नवगछिया कचहरी मैदान में शुक्रवार को महागठबंधन की जनसभा में उस वक्त अफरातफरी मच गई जब नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव के मंच पर पहुंचते ही भीड़ बेकाबू हो गई। लोगों में तेजस्वी से हाथ मिलाने और नजदीक से देखने की होड़ मच गई। मंच के सामने लगी कुर्सियां और बैरिकेडिंग तोड़ते हुए सैकड़ों समर्थक और कार्यकर्ता मंच तक जा पहुंचे। जहां तेजस्वी यादव के साथ मंच पर आईपी गुप्ता मौजूद थे। दोनों नेता महागठबंधन के गोपालपुर विधानसभा क्षेत्र से प्रत्याशी प्रेम सागर उर्फ डब्लू यादव के समर्थन में सभा को संबोधित करने पहुंचे थे।
कार्यक्रम का निर्धारित समय दोपहर 12:30 बजे था, लेकिन तेजस्वी करीब डेढ़ घंटे की देरी से सभा स्थल पहुंचे। उनके पहुंचते ही मैदान में मौजूद समर्थकों का उत्साह चरम पर पहुंच गया। कई कार्यकर्ता सुरक्षा घेरा तोड़कर मंच की ओर दौड़ पड़े। भीड़ को नियंत्रित करने और स्थिति संभालने के लिए हल्का बल प्रयोग करना पड़ा। हालांकि अफरातफरी के बीच तेजस्वी यादव ने मंच से लोगों को शांत रहने की अपील भी की और महागठबंधन के उम्मीदवार के समर्थन में जनता से वोट करने की अपील की। इस दौरान तेजस्वी यादव मंच पर करीब डेढ़ मिनट तक ही रहे। जब तेजस्वी और आईपी गुप्ता मंच से हेलीकॉप्टर की तरफ गए तो वहां भी समर्थकों में उनसे हाथ मिलाने और नजदीक से देखने की होड़ मंच गई।