भागलपुर से बीजेपी की टिकट नही मिलने पर नाराज अश्विनी चौबे के बेटे अर्जित शाश्वत चौबे लडेगे निर्दलीय चुनाव
भागलपुर। पूर्व केंद्रीय मंत्री अश्विनी चौबे के बेटे पूर्व प्रत्याशी अर्जित शाश्वत चौबे ने कटाया एनआर। भागलपुर विधानसभा से लड़ेंगे चुनाव। भागलपुर से टिकट नहीं मिलने से नाराज होकर अर्जित शाश्वत चौबे ने निर्दलीय चुनाव लड़ने का फैसला लिया है और इसके लिए जरुरी NR भी कटवा लिया है। गौरतलब है की भागलपुर से BJP ने रोहित पाण्डेय को टिकट दे दिया है। जिसके बाद अर्जित शाश्वत चौबे भी चुनाव लड़ने जा रहे है। अब भागलपुर सीट का मुकाबला एक बार फिर दिलचस्प होने जा रहा है। महागठबंधन से कांग्रेस के वर्तमान विधायक अजीत शर्मा को ही टिकट मिलने की संभावना है। आपको बता दें कि पहले भी पार्टी कार्यकर्ताओं के भितरघात के कारण तीन बार विधानसभा चुनाव में पार्टी को इसका खामियाजा भुगतना पडा था और भागलपुर सीट से बीजेपी की हार हुई थी। अब देखना दिलचस्प होगा कि अर्जित शाश्वत चौबे को बीजेपी के आलाकमान नेताओ के द्वारा मनाया जाता है या अर्जित चौबे का बगावती तेवर बरकरार रहता है या नहीं।