नवगछिया। इन दिनों चल रहे बिहार विधानसभा चुनाव 2025 के दौरान भागलपुर जिले के गोपालपुर विधानसभा सीट से चार बार विधायक रहे नरेन्द्र कुमार नीरज उर्फ गोपाल मंडल ने शनिवार को निर्दलीय उम्मीदवार के रूप में नामांकन दाखिल कर जदयू और जन सुराज पार्टी के प्रत्याशियों को सीधी चुनौती दे दी है। नामांकन के दौरान भारी भीड़ उमड़ी और समर्थकों ने गोपाल मंडल पर फूलों की वर्षा कर स्वागत किया।
नामांकन के बाद मीडिया से बातचीत में गोपाल मंडल ने कहा कि वे 15 हजार वोट से जीतकर आएंगे और मुख्यमंत्री नीतीश कुमार को सहयोग करेंगे। उन्होंने मुख्यमंत्री नीतीश कुमार को लेकर भी बयान दिया। कहा, अगर मुख्यमंत्री मुझसे मिल लेते तो अच्छा होता। भूले-भटके शैलेश कुमार उर्फ बुलो मंडल को टिकट मिल गया है, लेकिन जनता मुझे पसंद करती है। गोपाल मंडल ने दावा किया कि जनसुराज पार्टी यहां कभी नहीं जीतेगी और गोपालपुर विधानसभा क्षेत्र में इस बार कोई टक्कर नहीं है।