आज अमित शाह पुनौरा धाम से सीतामढ़ी दिल्ली अमृत भारत एक्सप्रेस ट्रेन का हरी झंडी दिखाकर करेंगे शुभारंभ
राजेश कानोड़िया (नव-बिहार न्यूज)। सीतामढ़ी दिल्ली अमृत भारत एक्सप्रेस ट्रेन का केंद्रीय गृह एवं सहकारिता मंत्री, भारत सरकार अमित शाह आज 08.08.25 को पुनौरा धाम, सीतामढ़ी से वीडियो कांफ्रेंसिंग के माध्यम से हरी झंडी दिखाकर शुभारंभ करेंगे। यात्रियों की सुविधा के मद्देनजर रक्सौल-नरकटियागंज-गोरखपुर-लखनऊ -कानपुर-गाजियाबाद के रास्ते सीतामढ़ी और दिल्ली के मध्य अत्याधुनिक एवं विश्वस्तरीय सुविधाओं से युक्त अमृत भारत ट्रेन का परिचालन प्रारंभ किया जा रहा है।
गृह एवं साहकारिता मंत्री, भारत सरकार अमित शाह द्वारा दिनांक 08.08.2025 को सीतामढ़ी और दिल्ली के मध्य चलने वाली अमृत भारत ट्रेन के परिचालन का शुभारंभ गाड़ी सं. 05599 सीतामढ़ी-दिल्ली उद्घाटन स्पेशल (Inaugural Special) को हरी झंडी दिखाकर किया जायेगा।
प्राप्त जानकारी के अनुसार दिनांक 08.08.2025 को गाड़ी सं. 05599 सीतामढ़ी-दिल्ली उद्घाटन स्पेशल ट्रेन सीतामढ़ी से 14.30 बजे खुलकर 15.15 बजे बैरगनिया, 16.10 बजे रक्सौल, 17.15 बजे नरकटियागंज, 18.20 बजे बगहा, 19.55 बजे सिसिवा बाजार, 20.30 बजे कप्तानगंज, 21.30 बजे गोरखपुर, 22.45 बजे बस्ती, 00.35 बजे गोंडा, 03.40 बजे लखनऊ, 06.00 बजे कानपुर सेंट्रल, 09.10 बजे टुंडला एवं 12.15 बजे गाजियाबाद रूकते हुए 14.00 बजे दिल्ली पहुंचेगी।