आभाविप छात्राओं ने पुलिस कर्मियों के साथ मनाया रक्षाबंधन, दिलाया रक्षा का संकल्प
नवगछिया। अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद, नवगछिया जिला इकाई की छात्राओं द्वारा रक्षाबंधन पर्व के अवसर पर पुलिस जिला नवगछिया में तैनात पुलिसकर्मियों एंवम् पुलिस अधिकारियों को रक्षा सूत्र बांध कर रक्षा का संकल्प दिलाया गया।
अभाविप के भागलपुर विभाग के विभाग संयोजक अनुज चौरसिया ने बताया कि नवगछिया पुलिस जिला मे बहुत सारे पुलिसकर्मी एवं पुलिस पदाधिकारी अपने गृह जिले से बाहर ड्यूटी कर देश की सेवा में लगे रहते हैं। ऐसे हमारे समाज के भाई की कलाई सुनी ना हो इसकी चिंता करते हुए अभाविप कार्यकर्ताओं ने पुलिस लाईन नवगछिया में रक्षाबंधन पर्व मनाने का कार्य किया।
अभाविप के दक्षिण बिहार के एसएफडी प्रांत सह संयोजक कुसुम कुमारी ने बताया कि हमारा संगठन हमेशा समाज में सेवा कार्य को लेकर तत्पर रहती है सेवा परमोधर्म और भाई -बहन के अनुठा पर्व रक्षाबंधन पर्व पर पुलिस पदाधिकारी के साथ मनाने का कार्य किया और एक दूसरे के साथ खुशियां बांटी।
वही अभाविप नवगछिया के जिला संयोजक गौतम साहू ने बताया कि पुलिस जिला नवगछिया में तैनात पुलिसकर्मियों के साथ रक्षाबंधन पर्व मनाया गया और समाज में संदेश दिया कि हम सभी के रक्षा करने वाले के लिए भी हम सभी को हमेशा सजग रहना चाहिए ताकि हमारे सभी वीर सैनिक का हौसला बढ़ता रहें।
वही मौके पर अनुज चौरसिया, गौतम साहु, कुसुम कुमारी, निक्की कुमारी निकेता। कुमारी नंदू साधना रेनू पायल खुशी काजल आंचल अंजलि दीपिका दीपशिखा रानी राजी प्रिया पायल लक्ष्मी मौजूद थे।