नव-बिहार न्यूज, भागलपुर। तिलकामांझी भागलपुर विश्वविद्यालय के अगले प्रभारी कुलपति होंगे भूपेंद्र नारायण मंडल विश्वविद्यालय मधेपुरा के कुलपति प्रोफेसर विमलेंदु शेखर झा। बताते चलें कि तिलकामांझी भागलपुर विश्वविद्यालय की कुलपति प्रोफेसर जवाहरलाल का कार्यकाल 22 अगस्त को समाप्त हो रहा है। उनकी जगह 23 अगस्त से कुलपति के पद पर बीएन मंडल विश्वविद्यालय मधेपुरा के कुलपति प्रोफेसर विमलेंद्र शेखर झा अगले प्रभारी कुलपति के रूप में जिम्मेदारी का निर्वाह करेंगे। इसे लेकर राजभवन के प्रधान सचिव रॉबर्ट एन चोंग्थू ने 15 अगस्त को अधिसूचना जारी कर दी है। जिसमें कहा गया है कि तिलकामांझी भागलपुर विश्वविद्यालय में अगले आदेश तक प्रोफेसर विमलवेंदु शेखर झा प्रभारी कुलपति के रूप में कार्य करेंगे। इसके साथ ही टीएमबीयू के प्रभारी कुलपति की तमाम अटकल पर विराम लग गया है।
अनुमान लगाया जा रहा है कि 23 अगस्त को सुबह 8:00 से 9:00 बजे के बीच वह कार्यभार संभाल सकते हैं इसी दिन बोसी में राज्यपाल से कुलाधिपति का कार्यक्रम भी होना है कुलपति इस कार्यक्रम में शामिल होने के लिए बौसी के लिए रवाना होंगे। सूत्रों के अनुसार कुलपति टीएमबीयू में बीएनएमयू की तरह ही अपने रूटीन का पालन करेंगे। वह सुबह 10:30 बजे से शाम 5:00 तक अपने चेंबर में रहेंगे। निश्चित अवधि में ही कुलपति यहां के शिक्षकों, छात्रों, कर्मचारी एवं पेंशनधारियों से मिलकर उनकी समस्याओं को जानेंगे और प्राथमिकता के आधार पर समाधान करने का प्रयास करेंगे। उनकी प्राथमिकता में निर्धारित समय से क्लास आरंभ करना परीक्षा का आयोजन और रिजल्ट प्रकाशित करना होगा। विश्वविद्यालय परिसर में अनुशासन का पूरी तरह से पालन करना है। इसके अलावा विश्वविद्यालय के पेंशनधारियों की समस्या का निदान करना उनकी प्राथमिकता होगी। सरकार से वेतन की राशि जारी होने के बाद शिक्षकों को समय से वेतन व बकाया एरिया और पेंशन का भुगतान करने का भी काम होगा।