ताजा समाचार :

6/Posts/ticker posts

नवगछिया बाजार में सारे आम किराना व्यवसायी की हत्या से फैला भय और दहशत का माहौल

नवगछिया बाजार में सारे आम किराना व्यवसायी की हत्या से फैला भय और दहशत का माहौल
एसपी ने घटनास्थल का लिया जायजा, दिया कई निर्देश 
राजेश कानोड़िया, नवगछिया नगर। मुख्य बाजार हड़िया पट्टी में किराना व्यवसायी की गोली मारकर रविवार की देर शाम हत्या कर दी गई। मृतक  की पहचान किराना व्यवसायी बिनय कुमार गुप्ता (पिता विश्वनाथ गुप्ता), उम्र 38 वर्ष  के रूप में हुई है। घटना 9:15 बजे नवगछिया के हड़िया पट्टी में हुई है। घटना की खबर मिलते ही नगर परिषद सभापति प्रतिनिधि प्रेम सागर उर्फ डब्लू यादव और वार्ड पार्षद रंजीत भगत उर्फ मुन्ना भगत सहित काफी लोग घटनास्थल पर पहुंचे। जहां से घायल किराना व्यवसायी बिनय कुमार गुप्ता को तत्काल अनुमंडलीय अस्पताल नवगछिया पहुंचाया। जहां इलाज करने के दौरान चिकित्सक ने मृत घोषित कर दिया।
वहीं घटना की खबर मिलते ही एसडीपीओ ओम प्रकाश दल बल के साथ घटनास्थल पर पहुंचे और जांच पड़ताल में लगे। स्थानीय लोगों के अनुसार एक अकेले नकाबपोश अपराधी ने चेहरे में एक गोली मारी है। इस अप्रत्याशित घटना को लेकर पूरे नवगछिया बाजार के व्यवसायी हतप्रभ होकर अपनी सुरक्षा को लेकर काफी चिंतित हो गए हैं। सभी में भय और दहशत का माहौल व्याप्त हो गया है। 
घटना की गंभीरता को देखते हुए नवगछिया एसपी प्रेरणा कुमार ने भी घटनास्थल पर पहुंच कर मामले की तहकीकात की। घटना के समय घटनास्थल पर मौजूद मृतक किराना व्यवसायी विनय कुमार गुप्ता के कर्मचा,।री दिलीप कुमार से भी पूछताछ की। आसपास के सभी सीसी।,टीवी कैमरों के फुटेजों को खंगालने का निर्देश दिया तथा स्वयं एसडीपीओ के साथ देर रात तक छानबीन में लगी थी। N
देर रात तक घटनास्थल पर नगर परिषद सभापति प्रतिनिधि प्रेम सागर उर्फ डब्लू यादव और वार्ड पार्षद रंजीत भगत उर्फ मुन्ना भगत, लोजपा के पूर्व विधानसभा प्रत्याशी सुरेश भगत, भाजयुमो के कुणाल गुप्ता, भाजपा नगर अध्यक्ष दीपक भगत, बजरंग दल के प्रिंस गुप्ता सहित कई प्रमुख व्यवसायी और समाजसेवी मौजूद थे। 
इस बीच घटनास्थल के समीप के एक सीसीटीवी कैमरे के फुटेज में एक नकाबपोश व्यक्ति को देखा गया। जो दुकान के करीब जाकर गोली मारकर दक्षिण दिशा की ओर भाग कर चला गया।