खाटू वाले श्याम की अलौकिक छवि बाबा के शीश का रेलवे स्टेशन से बाजार तक किया गया जगह जगह भव्य स्वागत
राजेश कानोड़िया, नवगछिया। सांवरिया सरकार नवगछिया द्वारा लाये गए खाटू राजस्थान से श्याम बाबा की अलौकिक छवि शीश का आज सुबह लगभग 7:00 बजे नवगछिया रेलवे स्टेशन पर महानंदा एक्सप्रेस से उतरते ही ढोल नगाड़ों और जय जयकार के साथ माल्यार्पण और पुष्प वर्षा कर भव्य स्वागत किया गया। इसके बाद ढोल-नगाड़ों और गाजे-बाजे के साथ स्टेशन रोड, मेन रोड के रास्ते दुर्गा मंदिर लाया गया। जहां श्री श्याम भक्त मंडल के पदाधिकारियों द्वारा बाबा के शीश का स्वागत किया गया। जहां से हड़िया पट्टी और पुराना टेलीफोन भवन रोड महाराज जी चौक के रास्ते नगर भ्रमण कराते हुए बाबा का शीश संजय खेमका के निवास स्थान तक ले जाया गया, जहाँ श्याम प्रेमियों ने भाव विभोर होकर श्री श्याम के जयकारे लगाए।
मौके पर सांवरिया सरकार के अध्यक्ष शिव शक्ति समीर और सचिव यश कुमार ने बताया कि 17 अप्रैल 2025 को संध्या 7:00 बजे से भव्य भजन संध्या का आयोजन संजय खेमका जी के निवास स्थान पर किया जाएगा।