ताजा समाचार :

6/Posts/ticker posts

कहलगांव के 33वें श्याम वंदना महोत्सव में झूम उठे सभी श्याम भक्त, गूंज उठा "खाटू वाले श्याम सरकार"

कहलगांव के 33वें श्याम वंदना महोत्सव में झूम उठे सभी श्याम भक्त, गूंज उठा "खाटू वाले श्याम सरकार"

कहलगांव। भजन, कीर्तन और भावविभोर कर देने वाली श्याम आराधना के साथ एक अविस्मरणीय अनुभव बन गया 33वां श्याम वंदना महोत्सव। जिसका समापन बड़े ही श्रद्धा,भक्ति और उत्साह के साथ संपन्न हुआ। यह दो दिवसीय आयोजन जिसने हजारों श्याम प्रेमियों को एक साथ जोड़ा। जहां समापन दिवस पर भी भक्तों की भारी भीड़ उमड़ी, जिनके दिलों में बस एक ही नाम गूंज रहा था – "खाटू वाले श्याम सरकार"। कलाकारों ने अपनी सुमधुर भजनों से वातावरण को दिव्यता से भर दिया।भक्ति में लीन श्रद्धालु हर गीत पर झूमते,थिरकते और भावुक होते नज़र आए।

महोत्सव के दौरान आगरा से अदिति पाराशर के साथ श्याम दरबार में सूरजगढ़ से राजेश शर्मा, दिल्ली से पंकज सोनी ने भजनों की अमृत वर्षा की। कलाकारों द्वारा प्रस्तुत भजनों पर श्याम भक्त खूब झूमें। पूरा परिसर लगातार श्याम बाबा के जयकारे से झूम रहा था। भजनों की प्रस्तुति देर रात तक अनवरत चलती रही। पूरा माहौल श्याममय हो गया था। जहां बाबा की अखंड ज्योति, श्याम बाबा का दरबार अलौकिक श्रृंगार के साथ सजाया गया था। वहीं बाबा को 56 भोग लगाया गया। महोत्सव के अंत में आरती और भंडारा का प्रसाद वितरण के साथ समापन हुआ। 

आयोजकों ने सभी भक्तों का आभार व्यक्त करते हुए इस आयोजन को सफल बनाने के लिए धन्यवाद प्रकट किया। श्याम बाल मंडल सेवा ट्रस्ट के मनोज कुमार संथालिया ने बताया कि यह महोत्सव सिर्फ एक आयोजन नहीं था, यह एक आध्यात्मिक यात्रा थी – प्रेम, विश्वास और समर्पण की। श्याम बाबा की कृपा से अगला वर्ष और भी भव्य हो, इसी कामना के साथ यह अध्याय आज पूर्ण हुआ। मौके पर मनोज कुमार संथालिया, राजेश संथालिया, केशव जोशी, सुमित खेतान, विजय संथालिया, संदीप उर्फ़ लल्लू संथालिया, संदीप रुंगटा, अतुल खेतान, श्याम बिहारी टीबडेवाल, हेमंत अग्रवाल, अंकित शर्मा सहित हजारों की संख्या में श्याम भक्त उपस्थित थे।