आज नवगछिया की बेटी भी वर्ल्ड कप के फाइनल में मचायेगी धमाल
राजेश कानोडिया। नई दिल्ली के इंदिरा गांधी इंडोर स्टेडियम में चल रहे खो खो वर्ल्ड कप 2025 में शनिवार 18 जनवरी को सेमीफाइनल मैच को जीत कर भारतीय महिला टीम ने फाइनल में अपनी जगह बना ली है। जिसका फाइनल मैच आज 19 जनवरी को होगा। जिसमें भागलपुर जिले के नवगछिया अनुमंडल अंतर्गत गोपालपुर प्रखंड के डिमहा गाँव के तेलीहारि टोला निवासी विनोद साव और जुड़ा देवी की बेटी मोनिका भी धमाल मचायेगी। जिसे बचपन से ही खेल में रुचि रही है। खेल के लिए वह पढ़ाई भी छोड़ने तैयार थी।
बता दें कि सेमीफाइनल में साउथ अफ्रीका के खिलाफ भारत की टीम मुकाबले में उतरी थी। टीम इंडिया ने एक दिन पहले ही बांग्लादेश को क्वार्टर फाइनल में 109-16 की बड़ी स्कोरलाइन के साथ शिकस्त देकर इस मैच में जगह बनाई थी।