ताजा समाचार :

6/Posts/ticker posts

खो खो वर्ल्ड कप: चैंपियन बना इंडिया, इस धमाल में सब्जी बेचने वाली नवगछिया की बेटी भी थी शामिल

खो खो वर्ल्ड कप: चैंपियन बना इंडिया, इस धमाल में सब्जी बेचने वाली नवगछिया की बेटी भी थी शामिल
राजेश कानोडिया। नई दिल्ली स्थित इंदिरा गांधी इंडोर स्टेडियम में चल रहे खो खो वर्ल्ड कप 2025 खेल में आज रविवार की शाम भारत ने बड़ी जीत हासिल कर ली है। इसका फाइनल मुकाबला भारत और नेपाल के बीच चला। इस दौरान भारत को 78 अंक मिले। जबकि नेपाल को काफी मसक्कत के बाद 40 अंक पर संतोष करना पड़ गया। 
इससे पहले शनिवार 18 जनवरी को दक्षिण अफ्रीका से 66-16 अंक से सेमीफाइनल मैच को जीत कर भारतीय महिला टीम ने फाइनल में अपनी जगह बना ली थी। वहीं 17 जनवरी को क्वाटर फाइनल में बंगलादेश को 109-16 से पराजित किया था। 

इस खेल में शामिल रही है नवगछिया की बेटी मोनिका
बताते चलें कि खो खो के इस राष्ट्रीय खेल में भारत की तरफ से शामिल महिला खिलाडियों में एक सड़क किनारे पिता के ठेले पर सब्जी बेचने वाली नवगछिया की बेटी मोनिका भी शामिल है। जो भागलपुर जिले के नवगछिया अनुमंडल अंतर्गत गोपालपुर प्रखंड के डिमहा गाँव के तेलीहारि टोला निवासी विनोद साव और जुड़ा देवी की बेटी है। मोनिका की बचपन से ही खेल में रुचि रही है। परिवार की माली हालत के कारण खेल के लिए वह पढ़ाई भी छोड़ने तैयार थी। जिसने बचपन में एक जर्सी में लगातार एक साल गुजार दिया था। पिता गाँव के इलाके में टमटम चला कर बच्चों की परवरिश करते थे। बेटी की खेल  की जिद के आगे दिल्ली के शकरपुर इलाके में सब्जी का ठेला लगाकर घर चलाने लगे। जहां मोनिका भी ठेले पर सब्जी बेचने में मदद करती थी।