परवत्ता पंचायत समिति सदस्य के घर पर अपराधियों ने की गोलीबारी, आतंक से फैली दहशत
इस्माइलपुर थाना क्षेत्र अंतर्गत परबत्ता पंचायत के पंचायत समिति सदस्य मोती टोला निवासी अजय कुमार मंडल के घर पर अपराधियों ने रविवार की रात गोलीबारी की। इससे इलाके में तनाव और दहशत का माहौल है। अजय कुमार मंडल ने बताया कि तीन अपराधी पहले शिव मंदिर टोला पहुंचे और वहां फायरिंग की। इसके बाद अपराधी उनके घर पर गोलीबारी की। हालांकि, किसी को गोली नहीं लगी। अचानक हुई इस घटना से परिवार सहित आसपास के लोग सहम गए। सूचना पर इस्माइलपुर थाने की पुलिस पहुंची और घटनास्थल का निरीक्षण किया। पुलिस ने आसपास के लोगों से पूछताछ की और मामले की जांच शुरू की। हालांकि, इस्माइलपुर थानाध्यक्ष ने फायरिंग की घटना से इंकार करते हुए कहा कि गोली चलने के स्पष्ट साक्ष्य नहीं मिले हैं। पुलिस सभी पहलुओं की गंभीरता से जांच कर रही है।