ताजा समाचार :

6/Posts/ticker posts

मौसम विज्ञान केंद्र, पटना द्वारा बिहार के लिए जारी की गई मौसम चेतावनी

मौसम विज्ञान केंद्र, पटना द्वारा बिहार के लिए जारी की गई मौसम चेतावनी 
यह मौसम विज्ञान केंद्र, पटना द्वारा बिहार के लिए जारी की गई मौसम चेतावनी है, जो 18 से 20 दिसंबर 2025 तक के लिए मान्य है. 
चेतावनी 18.12.2025 के 0830 IST से 20.12.2025 के 0830 IST तक के लिए है.
  • पश्चिमी चंपारण, पूर्वी चंपारण, सीतामढ़ी, गोपालगंज, शिवहर, मधुबनी, सीवान, मुजफ्फरपुर, दरभंगा, सारण, वैशाली, समस्तीपुर, बक्सर, भोजपुर, पटना, बेगूसराय, अरवल, नालंदा, शेखपुरा, जहानाबाद, औरंगाबाद, गया, नवादा, और जमुई जिलों में 'घना से अत्यंत घना कुहासा' (लाल रंग) की चेतावनी है, जिसका अर्थ है 'कार्रवाई करें' (Take Action).
  • सुपौल, अररिया, किशनगंज, मधेपुरा, सहरसा, पूर्णिया, खगड़िया, कटिहार, भागलपुर, और बांका जिलों में 'घना कुहासा' (पीला रंग) की चेतावनी है, जिसका अर्थ है 'तैयार रहें' (Be Prepared).
  • दी गई जानकारी के अनुसार, नौगछिया (जो भागलपुर जिले के अंतर्गत आता है) में 'घना कुहासा' (पीला अलर्ट) रहने की संभावना है.