ताजा समाचार :

6/Posts/ticker posts

नवगछिया में हुआ राज्यस्तरीय लगोरी प्रतियोगिता का भव्य उ‌द्घाटन

नवगछिया में हुआ राज्यस्तरीय लगोरी प्रतियोगिता का भव्य उ‌द्घाटन
नव-बिहार समाचार, नवगछिया। प्रखंड के चैती दुर्गा स्थान मैदान पर प्रथम बिहार राज्य सब जूनियर बालक अंडर-14 लगोरी प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। जिसका उद्घाटन गोपालपुर विधानसभा के विधायक गोपाल मंडल, पूर्व प्रखंड प्रमुख रामानंद सिंह, विनोद मंडल, पूर्व प्रमुख मनकेश्वर सिंह, चंद्रशेखर विद्यार्थी, लगोरी बिहार संघ के सचिव रणधीर कुमार, नवगछिया लगोरी संघ के अध्यक्ष अनुज चौरसिया, कार्यक्रम संयोजक मितेश रंजन ने संयुक्त रूप से किया। प्रतियोगिता में पूरे बिहार से कुल 25 टीमों ने हिस्सा लिया। उद्घाटन समारोह में विधायक गोपाल मंडल ने कहा कि इस तरह के आयोजन हमारे क्षेत्र के लिए गर्व की बात है। हम मुख्यमंत्री से बात कर इस खेल को और प्रोत्साहित करने और मान्यत्ता दिलाने की हर संभव कोशिश करेंगे। लगोरी संघ बिहार के सचिव रणधीर कुमार ने बताया कि भविष्य में लगोरी प्रीमियर लीग और बड़े चैंपियनशिप का आयोजन होगा। मौके पर रणधीर कुमार, चंद्रशेखर विद्यार्थी, साजन, प्रकाश, आकाश, गौरव, शुभम, फूलों सिंह, प्रभाकर मौजूद थे।