ताजा समाचार :

6/Posts/ticker posts

नवगछिया में दो- दो जेसीबी से दिनभर चला अभूतपूर्व अतिक्रमण हटाओ अभियान, अधिकारी व पुलिस तैनात

नवगछिया में दो- दो जेसीबी से दिनभर चला अभूतपूर्व अतिक्रमण हटाओ अभियान, अधिकारी व पुलिस तैनात 

राजेश कानोडिया, नवगछिया। स्थानीय थाना रोड में थाना चौक से अनुमंडलीय अस्पताल के पास तक सोमवार को नवगछिया प्रशासन का दो - दो बुलडोजर दिनभर चला। जिससे अस्पताल रोड में अतिक्रमण को प्रशासन ने हटाया। जहां आरओबी के सम्पर्क पथ निर्माण में तेजी आयेगी। सम्पर्क पथ के निर्माण कार्य में अतिक्रमण के कारण आई बाधा को प्रशासन ने अब हटाना शुरू कर दिया है। प्रशासन द्वारा कई बार नोटिस दिए जाने के बावजूद अतिक्रमण करने वालों ने अपनी दुकानों, दीवारों, छज्जों और बाउड्रीवाल्स को नहीं हटाया, जिसके बाद जेसीबी मशीन से अतिक्रमण हटाने की कार्रवाई शुरू की गई। जहां मौके पर नवगछिया अनुमंडल पदाधिकारी ऋतुराज प्रताप सिंह, सहायक अभियंता अनुज कुमार, कनीय अभियंता इंद्रदेव प्रसाद, नवगछिया अंचल अधिकारी संतोष कुमार सुमन, इस्माइलपुर की राजस्व पदाधिकारी खुशबू आजम, नवगछिया थाना अध्यक्ष रवि शंकर सिंह, बीएमपी के अर्ध सैनिक जवान, अमीन एवं अंचल कर्मी सभी मौजूद थे। 

इस कार्रवाई के दौरान कुछ महिलाएं प्रशासन से रो-रोकर समय की मांग कर रही थीं। प्रशासन ने इन महिलाओं को आश्वस्त किया कि शेष अतिक्रमणकारियों को 20 दिसंबर तक अपना अतिक्रमण स्वयं हटाने का मौका दिया जाएगा। इसके बाद, 21 दिसंबर से प्रशासन द्वारा अतिक्रमण हटाने की प्रक्रिया पूरी तरह से संपन्न कर दी जाएगी। अमीन ने अतिक्रमण स्थल का सीमांकन कर, 17 परिवारों को चिन्हित किया है, जिन्होंने अपनी दुकानों और निर्माणों को सड़क पर बढ़ा लिया था। इन अतिक्रमणकारियों के खिलाफ प्रशासन द्वारा कानूनी कार्रवाई भी की गई है।