ताजा समाचार :

6/Posts/ticker posts

गोदावरी देवी सरस्वती शिशु मन्दिर में गणित मेला का हुआ सफल आयोजन

गोदावरी देवी सरस्वती शिशु मन्दिर में गणित मेला का हुआ सफल आयोजन 
राजेश कानोडिया (नव-बिहार समाचार), नवगछिया। राजेंद्र कॉलोनी स्थित गोदावरी देवी सरस्वती शिशु मंदिर में रविवार को श्रीनिवास रामानुजन अयंगर के जन्म दिवस पर गणित मेला का आयोजन किया गया। इस कार्यक्रम में विशिष्ट अतिथि के रूप में अनुमंडल चिकित्सा पदाधिकारी डॉक्टर वरुण कुमार, मुख्य अतिथि के रूप में वार्ड पार्षद श्रीमती स्वीटी कुमारी स्थानीय कार्यकारी समिति के सचिव राजकुमार गाडोदिया, उपाध्यक्ष ओम प्रकाशसिंह, कोषाध्यक्ष राजेश जायसवाल, संरक्षक सेवानिवृत्त व्याख्याता विंदेश्वरी प्रसाद सिंह एवं पत्रकार राजेश कनोडिया उपस्थित थे। वहीं मौके पर 120 अभिभावकों ने अपनी उपस्थिति देकर बच्चों का उत्साह वर्धन किया। 
विद्यालय द्वारा आयोजित इस गणित मेला कार्यक्रम में 130 बच्चों ने गणित में विज्ञान से संबंधित प्रतिरूप प्रदर्शित किया। विशिष्ट अतिथि डॉ वरुण कुमार ने कार्यक्रम को संबोधित करते हुए बच्चों के विकास पर विशेष व्याख्यान प्रस्तुत किया। साथ ही बच्चों को अपने स्वस्थ्य के प्रति भी जागरुक रहने के लिए प्रेरित किया। प्रधानाचार्य श्री लालबाबू राय ने कार्यक्रम की विस्तार से जानकारी प्रस्तुत किया। गणित दिवस के अवसर पर वाटिका खंड में चिड़ियाघर का उद्घाटन किया गया। मंच संचालन बहन देवांशी कुमारी ने किया। मौके पर विद्यालय के सभी आचार्य चंद्रकांत झा, शिव शंकर कुमार, कौशल किशोर चौधरी, प्रिया कुमारी, गोविंद त्रिपाठी, बृजमोहन सिंह, प्रेम कुमार, अक्षय कुमार एवं प्रिया राज उपस्थित रहे। अंत में शांति मंत्र के साथ कार्यक्रम संपन्न किया गया।