लायन्स क्लब ऑफ नवगछिया टाउन ने जरुरत मंद लोगों के बीच 60 कम्बल का किया वितरण
नवगछिया। लायन्स क्लब ऑफ नवगछिया टाउन के सौजन्य से रविवार को प्रातः 9 बजे भगवती स्थान, राजेन्द्र कालोनी, नवगछिया में माता जी स्वगीर्य गीता देवी सर्राफ एवं पिता जी स्वगीर्य हरि प्रसाद सर्राफ जी की स्मृति में वार्ड नम्बर 10 एवं वार्ड नम्बर 11 में जरुरत मंद लोगों के बीच 60 कम्बल का वितरण किया गया। कार्यक्रम की अध्यक्षता क्लब अध्यक्ष लायन विनोद कुमार चिरानीयां एवं संचालन क्लब सचिव लायन प्रवीण कुमार केजरीवाल ने किया। जबकि कार्यक्रम के मुख्य अतिथि सेवा निवृत्त प्रधानाध्यापक श्री सच्चिदानंद सिंह जी, समानीत अतिथि वार्ड पार्षद श्री मनीष कुमार सिंह एवं संयोजक लायन डॉ आनंद विक्रम थे।
कार्यक्रम में डिस्ट्रिक्ट कोर्डिनेटर लायन पवन कुमार सर्राफ, क्लब डायरेक्टर लायन अजय कुमार रुंगटा, डिस्ट्रिक्ट चेयरपर्सन लायन कमलेश कुमार अग्रवाल, वरिष्ठ सदस्य सेवा निवृत्त एडीएम लायन जय शंकर मंडल, लायन भगवती प्रसाद पंसारी, लायन अभय प्रकाश मुनका, लायन नरेश केडिया, लायन अमित कुमार रुंगटा, अनुराग पंसारी, दीपक चिरानियां, केशव कुमार पंसारी, सेवानिवृत्त शिक्षक राजेन्द्र ठाकुर, कृष्ण कुमार सिंह, पवन कुमार सिंह, ललन सिंह, अशोक कुमार सिंह एवं स्थानीय लोगों का सहयोग रहा।