ताजा समाचार :

6/Posts/ticker posts

नवगछिया पुलिस ने टॉप-10 में शामिल 50 हजार के इनामी अपराधी को किया गिरफ्तार, थे दर्जन भर केस

नवगछिया पुलिस ने टॉप-10 में शामिल 50 हजार के इनामी अपराधी को किया गिरफ्तार, थे दर्जन भर केस
राजेश कानोडिया (नव-बिहार समाचार), नवगछिया। बिहार के पुलिस जिला नवगछिया अंतर्गत टॉप-10 अपराधियों की सूची में शामिल 50 हजार रुपए के इनामी कुख्यात अपराधी चंगला मियां को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है। गोपालपुर पुलिस ने गुरुवार की रात थाना क्षेत्र के पचगछिया गांव के पास एक बगीचा से उसे दबोच लिया। कुख्यात चंगला मियां इसी गांव का रहने वाला है। पुलिस को सूचना मिली कि वह कुख्यात अपराधी बगीचा में छिपा हुआ है। इसके गिरफ्तार कर लिया।

वहीं नवगछिया के एसपी पूरण कुमार झा ने शुक्रवार को प्रेस वार्ता में बताया कि चंगला मियां का आपराधिक इतिहास रहा है। 7 अगस्त 2022 को किसी बड़ी घटना को अंजाम देने की मंशा से वह अपने गिरोह के 6 साथियों के साथ हथियार, गोली और बम से लैस होकर तीन बाइक पर सवार होकर नवगछिया की तरफ जा रहा था। गोपालपुर थाना पुलिस को इसकी सूचना किसी ने दी थी। इसके बाद पुलिस टीम ने धरहरा मोड़ स्थित कबूतरा स्थान के पास जब अपराधियों को रोका तो एक बाइक, हथियार और विस्फोटक पदार्थ छोड़कर सभी अपराधी भाग गए थे। मामले में गिरोह के पांच अपराधियों को पुलिस पहले ही गिरफ्तार कर न्यायिक हिरासत में भेज चुकी है। एसपी ने बताया कि गिरफ्तार चंगला मियां पर नवगछिया पुलिस जिले के कई थानों में चोरी, लूट, डकैती, आर्म्स एक्ट, विस्फोटक अधिनियम के तहत दर्जनभर मामले दर्ज हैं। चंगला गिरोह के मोo जिबरा, पवन कुमार, दिलखुश यादव, रंजन यादव उर्फ रंजा और विकास यादव की गिरफ्तारी के बाद वह नया गिरोह बनाने में जुटा था। लेकिन इससे पहले ही वह पुलिस के हत्थे चढ़ गया। इस छापामारी दल में शामिल सिपाही सोनू कुमार को उत्कृष्ट कार्य के लिए अलग से 5000 रु0 नगद राशि से एवं सभी पुलिस पदाधिकारी / कर्मीयों को पुरस्कृत किया जा रहा है।