ताजा समाचार :

6/Posts/ticker posts

तोताद्रिमठ के परमाधिपति का खगड़िया में हुआ जोरदार स्वागत, आज नवगछिया में भी होगा भव्य स्वागत

तोताद्रिमठ के परमाधिपति का खगड़िया में हुआ जोरदार स्वागत, आज नवगछिया में भी होगा भव्य स्वागत
नव-बिहार समाचार, नवगछिया/ खगड़िया। विश्व के समस्त तोताद्रिमठ के परमाधिपति श्रीमज्जदगुरु रामानुजाचार्य श्रीवानममलैमठ नांगुनेरी तमिलनाडु के 31वें पीठाधिपति अनन्तश्री संपन्न श्री मधुरकवि रामानुज जीयर स्वामी श्री तोताद्रि स्वामी जी महाराज पहली बार बिहार पहुंचे। उनका एक दिवसीय कार्यक्रम गुरुवार को नवगछिया और खगड़िया में होगा। बुधवार को पटना से सड़क मार्ग होकर वे खगड़िया पहुंचे। 

खगड़िया में श्री शिवशक्ति योगपीठ के कार्यककर्ताओं के अलावा श्री रामचंद्राचार्य परमहंस स्वामी आगमानंद जी महाराज के शिष्य, साधक और अनुयायियों ने उनका स्वागत किया। स्वागत के दौरान भागलपुर, नवगछिया, बांका, खगड़िया, सहरसा, मधेपुरा, सुपौल, बेगूसराय आदि से भी काफी संख्या में लोग पहुंचे। श्री मधुरकवि रामानुज जीयर स्वामी श्री तोताद्रि स्वामी जी के साथ श्री उत्तरतोताद्रि मठ विभीषणकुंड अयोध्या के पीठाधीश्वर श्रीमदजगदगुरु रामानुजाचार्य अनंत श्री विभूषित बाल ब्रह्मचारी स्वामी अनन्ताचार्य जी महाराज भी आए हैं। श्री उत्तरतोताद्रि मठ विभीषणकुंड अयोध्या के उत्तराधिकारी श्री रामचंद्राचार्य परमहंस स्वामी आगमानंद जी महाराज ने पटना पहुंचकर सभी संतों का स्वागत किया। उनकी पूजा की और अशीर्वाद ग्रहण किया। इसके बाद वे सभी संतों को लेकर सड़क मार्ग से खगड़िया के महेशखूंट पहुंचे। इसके बाद वे गोगरी महेशखूंट के जवाहर प्लस टू विद्यालय समसपुर पहुंचे। इस दौरान वहां एक लघु आध्यात्मिक कार्यक्रम हुआ। इस दौरान सुधीर चौधरी, डा. मृत्युंजय सिंह गंगा, कुंदन बाबा, गीतकार राजकुमार, स्वामी शिव प्रेमानंद भाई जी, स्वामी मानवानंद, पंडित प्रेम शंकर भारती, मनोरंजन प्रसाद सिंह आदि उपस्थित थे। सभी संतों ने रात्रि में महेशखूंट में ही विश्राम किया। 
25 जुलाई गुरुवार को सुबह श्रीशिवशक्ति योगपीठ नवगछिया भागलपुर आएंगे, जहां 9 बजे से 12 बजे कार्यक्रम होगा। इसके बाद फिर जवाहर प्लस टू विद्यालय समसपुर जाएंगे। जहां संध्या पांच से आठ बजे तक कार्यक्रम होगा। श्री उत्तरतोताद्रि मठ विभीषणकुंड अयोध्या के पीठाधीश्वर श्रीमदजगदगुरु रामानुजाचार्य अनंत श्री विभूषित बाल ब्रह्मचारी स्वामी अनन्ताचार्य जी महाराज के सानिध्य में उनका कार्यक्रम दोनों जगहों पर आयोजित किया गया है। रामानुज जीयर स्वामी श्री तोताद्रि स्वामी जी के साथ दो दर्जन से ज्यादा संत आए हुए हैं। पूरे कार्यक्रम का संयोजन और संचालन श्री रामचंद्राचार्य परमहंस स्वामी आगमानंद जी महाराज कर रहे हैं। उन्हीं के विशेष आग्रह पर सभी संत यहां आए हुए हैं।