ताजा समाचार :

6/Posts/ticker posts

श्रवण शास्त्री के आकस्मिक निधन पर हुई शोक सभा, स्वामी आगमानंद ने दी श्रद्धांजलि

श्रवण शास्त्री के आकस्मिक निधन पर हुई शोक सभा,  स्वामी आगमानंद ने दी श्रद्धांजलि
नव-बिहार समाचार, नवगछिया। प्रसिद्ध कथावाचक प्रो डॉ सत्यवान कुमार आचार्य उर्फ श्रवण शास्त्री जी के आकस्मिक निधन पर शिवशक्ति योगपीठ नवगछिया के पीठाधीश्वर परमहंस स्वामी आगमानंद महाराज ने श्रद्धांजलि देते हुए कहा कि आचार्य श्रवण शास्त्री मूलतः नवगछिया क्षेत्र के रहने वाले थे। उनके निधन की सूचना पर शोक की लहर है। निधन की सूचना पर योगपीठ से जुड़े कार्यकर्ताओं ने पार्थिव शरीर को जाकर प्रणाम किया। स्वामी आगमानंद जी महाराज ने माल्यार्पण कर शव को चादर ओढ़ाया। वहीं मानस कोकिला कृष्णा मिश्रा, हीरामणि, स्वामी शिव प्रेमानंद भाई, स्वामी मानवानंद, पंडित प्रेम शंकर भारती, मनोरंजन प्रसाद सिंह, पंडित ज्योतिंद्र प्रसाद चौधरी, राजकुमार, भजन सम्राट डॉ हिमांशु मोहन मिश्र दीपक, श्वेत कमल इत्यादि दर्जनों लोगों ने शोक जताया है।

इधर नवगछिया नगर के लोकप्रिय कथावाचक संस्कृत व संस्कृति के रक्षक डा सत्यवान कुमार के आकस्मिक निधन पर शनिवार को महंत वैदेही शरण संस्कृत महाविद्यालय में भी शोक सभा हुई। उनकी आत्मा की शांति के लिए प्रथम दो मिनट का मौन रखा गया। मौके पर महाविद्यालय के सचिव प्रवीण कुमार भगत, प्राचार्य बुद्धि प्रकाश ठाकुर, डीए सुनील कुमार त्रिपाठी व समस्त अध्यापक, कर्मचारी, छात्र-छात्राएं उपस्थित थी। सभी के द्वारा उनके निधन पर शोक संवेदना प्रकट की गयी।