ताजा समाचार :

6/Posts/ticker posts

नवगछिया की अभिलाषा सहित एनएसएस के दो वॉलिंटियर एडवेंचर शिविर में जाएंगे हिमाचल प्रदेश

नवगछिया की अभिलाषा सहित एनएसएस के दो वॉलिंटियर एडवेंचर शिविर में जाएंगे हिमाचल प्रदेश 
नव-बिहार समाचार, नवगछिया (भागलपुर)। नवगछिया की अभिलाषा सहित तिलका मांझी भागलपुर विश्वविद्यालय से एनएसएस के दो वॉलिंटियर एडवेंचर शिविर के लिए चयनित किए गए हैं, ये दोनों 10 सितंबर को हिमाचल प्रदेश जाएंगे। राष्ट्रीय सेवा योजना, तिलका माँझी भागलपुर विश्वविद्यालय भागलपुर द्वारा दिनांक 21 अगस्त और 24 अगस्त को राष्ट्रीय शिविरों के लिए चयन करके 30 नाम क्षेत्रीय निदेशालय को भेजा गया था। निदेशालय द्वारा दूरभास पर किए गए साक्षात्कार और स्वयंसेवक सेविकाओं की परीक्षा कैलेंडर को ध्यान में रखते हुए अभी एडवेंचर शिविर के लिए दो वॉलंटियर का चयन किया गया है। आगे राष्ट्रीय एकता शिविर, यूथ फेस्टिवल एवं अन्य एडवेंचर शिविर में भी उसी 30 स्वयंसेवक सेविकाओं  की सूची में वॉलंटियर को राष्ट्रीय स्तर पर प्रतिनिधित्व का अवसर प्राप्त होगा। इस शिविर के लिए जीबी कॉलेज नवगछिया की अभिलाषा कुमारी और मारवाड़ी कॉलेज भागलपुर के मयंक झा का चयन किया गया है। ये दोनों 10 सितंबर को हिमाचल प्रदेश के लिए रवाना होंगे। जहां हिमाचल प्रदेश के पोंग डैम में राष्ट्रीय साहसिक शिविर का आयोजन 13 से 20 सितंबर तक  किया जाएगा। माननीय कुलपति महोदय प्रो जवाहर लाल, वित्त परामर्शी दिलीप कुमार, अध्यक्ष छात्र  कल्याण प्रो विजेंद्र कुमार, कुलसचिव प्रो विकास चंद्र, वित्त पदाधिकारी ब्रज किशोर प्रसाद सहित के सभी ने इस चयन  के लिए वॉलंटियर को बधाई दिया है। राष्ट्रीय सेवा योजना के कार्यक्रम समन्वयक डॉ राहुल कुमार ने बताया कि इन दोनों वालंटियर को विश्वविद्यालय द्वारा आवश्यक सुविधा देने के लिए माननीय कुलपति महोदय से आदेश प्राप्त किया जाएगा।