राज्य के सरकारी स्कूलों में 11 से 15 जून तक अवकाश, 18 को खुलने की संभावना
नव-बिहार समाचार / शिक्षा संसार, भागलपुर। राज्य भर में पड़ रही भीषण गर्मी को देखते हुए बिहार सरकार के शिक्षा विभाग ने 11 जून से 15 जून तक सभी सरकारी विद्यालयों में अवकाश घोषित कर दिया है। इस दौरान सभी विद्यालयों के शिक्षक भी अवकाश पर रहेंगे। माध्यमिक शिक्षा निदेशक सन्नी सिन्हा ने इस संबंध में सोमवार को आदेश जारी कर दिये हैं। इस आदेश में कहा गया है कि राज्य के अनेक स्थानों पर 14 जून तक लू चलने की सूचना मिली है। इसको ध्यान में रखते हुए सभी सरकारी स्कूलों में 15 जून तक अवकाश घोषित किया गया है। 16 जून को रविवार है और 17 जून को बकरीद का पर्व है।