सोसायटी ने शादी के बाद विदाई समारोह आयोजित कर मनीषा को दिया विदाई सामान
नवगछिया। कन्या विवाह एंड विकास सोसायटी द्वारा भागलपुर जिले के परवत्ता थाना क्षेत्र अंतर्गत खगड़ा पंचायत के गरैया ग्राम निवासी अशोक शर्मा की पुत्री मनीषा कुमारी को शादी के बाद विदाई समारोह के मौके पर सभी प्रकार का घरेलू सामान प्रदान किया गया। मौके पर कन्या विवाह एंड विकास सोसायटी के जिला प्रबंधक मीकी कुमारी ने नव विवाहिता मनीषा कुमारी का सम्मान करते हुए बताया कि कन्या विवाह एंड विकास सोसायटी का उद्देश है कि बाल विवाह एवं भ्रूण हत्या तथा दहेज प्रथा जैसी कुप्रथा पर रोक लगाना। ताकि सभी वर्ग के परिवार अपनी लक्ष्मी जैसी बेटी का विवाह खुशी खुशी कर सके। अब कन्या विवाह एंड विकास सोसायटी के रहते विवाह में दहेज बाधा नहीं बनेगा। आज तक हमने मनीषा जैसी 13 हजार 800 लक्ष्मी बेटी को सामान वितरण कर विवाह करवाया है। यह 13801 विवाह हमने करवाया । इस मौके पर मनीषा के माता पिता एवं गवाह विभा देवी के समक्ष सामान का वितरण किया गया। जो पूरी लीगल फॉर्मलेटी के तहत यह आयोजन किया गया।