ताजा समाचार :

6/Posts/ticker posts

शाबाश नवगछिया पुलिस: मिथुन यादव एवं विनोद यादव के हत्यारे को पश्चिम बंगाल से कर लिया गिरफ्तार

शाबाश नवगछिया पुलिस: मिथुन यादव एवं विनोद यादव के हत्यारे को पश्चिम बंगाल से कर लिया गिरफ्तार 
नव-बिहार समाचार, नवगछिया (भागलपुर)। बिहार के पुलिस जिला नवगछिया की पुलिस ने बड़ी कार्रवाई करते हुए नवगछिया के जमीन व्यवसायी मिथुन हत्याकांड के वांछित कुख्यात अपराधकर्मी अजीत यादव को पश्चिम बंगाल के पानागढ़ से गिरफ्तार करने में बड़ी सफलता पायी है। नवगछिया एसपी पूरण कुमार झा ने प्रेस वार्ता कर बताया कि आदर्श थाना अन्तर्गत मकंदपुर चौक के पास एन एच 31 रोड के समीप कुछ अपराधकर्मियों के द्वारा 8 मार्च 2024 को मिथुन कुमार पिता श्रीकांत यादव लक्ष्मीपुर थाना-इस्माईलपुर जिला-भागलपुर को गोली मारकर हत्या कर दी गई थी। इस कांड के नामजद अभियुक्त अजीत यादव पिता-नरेश यादव, सा० रसलपुर, थाना-आदर्श थाना नवगछिया, जिला-भागलपुर को पश्चिम बंगाल के पानागढ़ से गिरफ्तार कर नवगछिया लाया गया है। जो बहुचर्चित बिनोद यादव हत्या कांड एवं गोपालपुर में पी०एच०ई०डी० के कर्मचारी से रंगदारी वसूलने में भी वांछित था। 
नवगछिया एसपी के अनुसार मिथुन हत्याकांड के संबंध में मृतक के परिजन के लिखित आवेदन के आधार पर आर्दश थाना कांड में प्राथमिकी दर्ज की गई थी। घटना के दिन स्वयं घटनास्थल का निरीक्षण करते हुये अभियुक्तों की गिरफ्तारी हेतु तत्काल अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी नवगछिया के नेतृत्व में एक एस०आई०टी० का गठन किया गया था। तकनीकी आधार पर इस कांड के नामजद अभियुक्त राहुल यादव को असम से गिरफ्तार कर लाया गया जिसे न्यायिक हिरासत में भेजा गया। इसी क्रम में गठित टीम द्वारा तकनीकी आधार पर ही यह पता लगाया गया कि इस कांड के नामजद अभियुक्त अजीत यादव पिता-नरेश यादव, सा० रसलपुर, थाना-आदर्श थाना नवगछिया, जिला-भागलपुर पश्चिम बंगाल के पानागढ़ में छिप कर रह रहा है। इस पर गठित टीम को निर्देशित किया गया कि तत्काल छापेमारी कर गिरफ्तार करना सुनिश्चित करें। उक्त आदेश के आलोक में गठित टीम द्वारा पानागढ़ के कनकसा पुलिस थाना के सहयोग से छापेमारी की गयी और प्राथमिकी नामजद अभियुक्त अजीत यादव को गिरफ्तार किया गया। 
एसपी पूरण कुमार झा ने बताया कि गिरफ्तार नामजद अभियुक्त अजीत यादव जो 20 अगस्त 2016 के चर्चित बिनोद यादव हत्या कांड 29 अक्टुबर 2019 को खैरपुर मुखिया कालेश्वरी भगत हत्याकांड एवं गोपालपुर में पी०एच०ई०डी० के कर्मचारी से रंगदारी वसूलने में वांछित था। गिरफ्तारी के पश्चात् पूछताछ के क्रम में इसने अपना अपराध स्वीकार करते हुए बताया कि जेल में बंद छोटू यादव के इसारे पर ये तथा इस कांड के अन्य अभियुक्तों द्वारा जमीन पर कब्जा करने के नियत से मिथुन कुमार को गोली मार कर हत्या कर दिया था। जिसमें अब तक राहुल यादव एवं अजीत यादव को गिरफ्तार किया जा चुका है। जबकि अन्य अभियुक्तों के लिये छापामारी जारी है। इस छापामारी दल में शामिल पुलिस पदाधिकारी और कर्मियों को पुरस्कृत किया जा रहा है।