नवगछिया: रामचरितमानस नवाह पारायण यज्ञ के 49 वें आयोजन को लेकर निकाली गई शोभायात्रा
नव-बिहार समाचार, नवगछिया (भागलपुर)। स्थानीय बड़ी घाट ठाकुरबाड़ी नवगछिया में श्री रामचरितमानस नवाह पारायण यज्ञ का 49 वां आयोजन 9 अप्रैल मंगलवार से धूमधाम से होने जा रहा है। इस यज्ञ को लेकर सोमवार को भव्य शोभा यात्रा बड़ी घाट ठाकुरबाड़ी से निकलकर हरिया पट्टी, महाराज जी चौक, प्रोफेसर कॉलोनी चौक, गरीब दास ठाकुरबाडी रोड, शीतला मंदिर, दुर्गा मंदिर चौक होते हुए वापस बड़ी घाट ठाकुरवाड़ी पहुंची। जहां भक्तों के बीच प्रसाद वितरण किया गया। शोभा यात्रा में जगह-जगह नगर वासियों के तरफ से नींबू पानी और शरबत आदि की व्यवस्था की गई थी। हिंदू नव वर्ष पर पिछले 48 सालों से बड़ी घाट ठाकुरवाड़ी में श्री रामचरित मानस का पाठ एवं प्रवचन का कार्यक्रम 9 दिनों तक चलता आ रहा है।
इस कार्यक्रम को सफल बनाने में अध्यक्ष दिनेश सरार्फ, उपाध्यक्ष बनवारी लाल पंसारी, सचिव शिवनारायण जयसवाल, कोषाध्यक्ष शरवन केडिया, मिडिया प्रभारी अशोक केडिया, यजमान विनीत खेमका, विशाल चिरानिया, विनीत चिरानिया, अनिल चिरानिया, संतोष भगत, राजेश भगत, अनिल भगत, कैलाश अग्रवाल, कृष्ण कुमार चिरानिया, किशन यादुका, अवधेश गुप्ता, रोहित मावन्डिया, घनश्याम सिंघानिया, प्रवीण भगत, दयाराम चौधरी, नरसिंह चिरानिया, शंकर चिरानियाँ, सन्तोष यादुका आदि लगे हुए है।