ताजा समाचार :

6/Posts/ticker posts

यज्ञ स्थल का स्वामी आगमानंद जी महाराज ने लिया जायजा, बैठक में कलश शोभायात्रा का दिया निर्देश

यज्ञ स्थल का स्वामी आगमानंद जी महाराज ने लिया जायजा, बैठक में कलश शोभायात्रा का दिया निर्देश 
नव-बिहार समाचार, नवगछिया। श्री शिवशक्ति योगपीठ नवगछिया के तत्वावधान में आगामी 9 अप्रैल से 17 अप्रैल तक खगड़ा में होने वाले श्री शतचंडी महायज्ञ एवं श्री राम कथा ज्ञान यज्ञ को लेकर परमहंस स्वामी आगमानंद जी महाराज के सानिध्य में यज्ञ स्थल के समीप एक आवश्यक बैठक रविवार को संपन्न हुई। जिसकी अध्यक्षता स्वयं स्वामी आगमानंद जी महाराज ने की। मौके पर इस बैठक में निर्णय लिया गया कि यज्ञ स्थल से 9 अप्रैल मंगलवार को प्रातः 2100 महिलाओं के साथ कलश लेकर जगतपुर स्थित शिव मंदिर पहुंचेंगे। वहां से गंगाजल भरकर NH 31 के रास्ते वापस खगड़ा गांव का भ्रमण करते हुए यज्ञ स्थल पर पहुंचेंगे। इस दौरान रास्ते में श्रद्धालुओं के लिए जल और शरबत की व्यवस्था की जाएगी। 
वहीं बैठक के बाद परमहंस स्वामी आगमानंद जी महाराज ने यज्ञ स्थल और कथा स्थल सहित आयोजन से संबंधित सारी गतिविधियों का जायजा भी लिया। जहां मौके पर कुंदन बाबा , स्वामी मनवानंद, आचार्य प्रेम शंकर भारती सहित श्री शिव शक्ति योगपीठ आश्रम के सभी आचार्य भी मौजूद थे। इस दौरान आयोजन समिति के सदस्यों ने बताया कि यज्ञ के अंतिम दिन रामनवमी को भगवान राम और स्वामी आत्मानंद जी महाराज का अवतरण दिवस एक साथ मनाया जाएगा। 
बताते चलें कि इस कलश शोभा यात्रा से पहले श्री शिव शक्ति योगपीठ से भारतीय नव वर्ष के मौके पर नव वर्ष शोभायात्रा निकाली जाएगी जो खगड़ा यज्ञ स्थल तक पहुंचेगी। स्वामी आगमानंद जी महाराज ने कहा कि भारतीय नव वर्ष सनातन संस्कृति का प्रतीक भारतीय नव वर्ष है। इसमें प्रकृति के भी बदलाव के संकेत मिलते हैं। इसलिए इस नव वर्ष को मनाना चाहिए।