नवगछिया में रामनवमी पर विहिप एवं बजरंग दल द्वारा निकाली गई भव्य निशान शोभायात्रा
नव-बिहार समाचार, नवगछिया (भागलपुर)। विश्व हिंदू परिषद एवं बजरंग दल नवगछिया के द्वारा रामनवमी पर भव्य शोभायात्रा निकाली गई। जो तुलसीपुर, जमुनिया, गोपाल गौशाला, नया टोला, तेतरी, मकंदपुर, रंगरा, नगरह, मनियामोर जैसे जगहों से निकलकर पंचमुखी बालाजी धाम पहुंची। जिसमें तकरीबन 10 हजार से ज्यादा की संख्या में रामभक्त शामिल हुए। जिसका नेतृत्व विश्व हिंदू परिषद के जिला अध्यक्ष प्रवीण भगत एवं बजरंग दल के जिला संयोजक प्रह्लाद यादव, जिला सुरक्षा प्रमुख प्रिंस गुप्ता, नगर परिषद अध्यक्ष प्रतिनिधि प्रेम सागर उर्फ डब्लू यादव, श्रीधर महराज, विहिप के कोषाध्यक्ष दीपक भगत ,राम कुमार साहू, मुखिया प्रतिनिधि पप्पू यादव, वार्ड पार्षद मुन्ना भगत, गोविंद कुमार, शुभम पोद्दार, अर्जुन एवं भागवत कर रहे थे। जिसमें दुर्गा वाहिनी की भावना, लक्की, साक्षी, संध्या, श्री और गुंजन इत्यादि की सक्रिय भागीदारी रही।
निशान शोभायात्रा पहुंचने के बाद प्रसाद वितरण में पंचमुखी बालाजी धाम में सेवा में लगे सभी रामभक्त एवं मुख्य रूप से शंकर बाबा, तारकेश्वर गुप्ता, काशी गुप्ता, अरुण मवांडिया, विक्रम भुडोलिया, प्रह्लाद मंडल, अशोक केडिया, मणिकांत मंडल आदि थे । शोभायात्रा के रास्ते में जल, शरबत, फल सेवा आदि की व्यवस्था में लायंस क्लब ऑफ नवगछिया टाउन, मारवाड़ी युवा मंच, बाबा गणिनाथ सेवा समिति, श्री श्याम भक्त मंडल, महाकाल सेवा समिति, जगपतीनाथ महादेव कमिटी, चैती दुर्गा पूजा समिति, कसौधन वैश्य समिति आदि संस्था थे।