मशाल जुलूस निकाल शिक्षा विभाग ने मतदाताओं को किया जागरूक
नव-बिहार समाचार, खरीक (भागलपुर)। मतदाता जगरूकता कार्यक्रम स्वीप के तहत खरीक के प्रखण्ड शिक्षा पदाधिकारी शमी अहमद के नेतृत्व में शिक्षा विभाग के कर्मियों ने मसाल जुलूस निकालकर खरीक के मतदाताओं को मतदान के लिए जागरूक किया। जागरूकता कार्यक्रम में प्रखण्ड के सभी टोला सेवक, तलिमी मरकज, शिक्षा विभाग के कई शिक्षक शामिल हुए। यह मशाल जुलुश विश्वकर्मा चौँक से गोल चौक खरीक बाजार होते हुए उर्दू चौक तक पहुंचा। इस अवसर पर बीइओ ने स्लोगन दिया "पहले मतदान फिर जलपान "। इन्हीं नारों के साथ ऋषिकेश कुमार, नजाकत अंसारी, सभी प्रखण्ड साधनसेवी के साथ बीपीएम, ऑप्रेटर संतोष, आशीष सभी के साथ शहादत, तालिब अंसारी समेत अन्य शिक्षा सेवकों ने मतदान प्रतिशत बढ़ाने हेतु समाज के मतदाताओं को जागरूक किया और कहा कि मतदान तिथि 26 अप्रैल को लोकतंत्र के इस महापर्व में समाज के हर वर्ग के मतदाताओं को मतदान के लिए अपने अपने घरों से निकलना अनिवार्य है।