ताजा समाचार :

6/Posts/ticker posts

भारतीय नववर्ष आज, समारोह का कुलपति करेंगे उद्घाटन

भारतीय नववर्ष आज, समारोह का कुलपति करेंगे उद्घाटन

नव-बिहार समाचार, भागलपुर। चैत्र शुक्ल पक्ष वर्ष प्रतिपदा नव संवत्सर विक्रम संवत का शुभारंभ के दिन श्री शिवशक्ति योगपीठ के तत्वावधान में विशेष समारोह आयोजित किया जा रहा है। मंगलवार को सुबह सात बजे योगपीठ से शोभायात्रा निकाली जाएगी। शोभायात्रा में भव्य व आकर्षक रथ पर श्री शिवशक्ति योगपीठ नवगछिया के पीठाधीश्वर और श्री उत्तरतोताद्रि मठ विभीषणकुंड अयोध्या के उत्तराधिकारी श्री रामचंद्राचार्य परमहंस स्वामी आगमानंद जी महाराज विराजमान रहेंगे। तेतरी दुर्गा मंदिर होते हुए यह शोभायात्रा खगड़ा पहुंचेगी। जहां मंगलवार वर्ष प्रतिपदा के दिन से रामनवमी 17 अप्रैल तक श्री शतचंडी महायज्ञ और श्री राम कथा ज्ञान यज्ञ का आयोजन हो रहा है। यहां स्वामी आगमानंद जी का प्रतिदिन प्रवचन होगा। यज्ञ और वर्ष प्रतिपदा समारोह का उद्घाटन स्वामी आगमानंद जी के अलावा तिमांविवि के कुलपति प्रो. जवाहर लाल, पूर्व कुलपति प्रो. अवध किशोर राय, बीएन कालेज के प्राचार्य प्रो. अशोक कुमार, प्रो. नृपेन्द्र वर्मा, राजीव कांत मिश्रा, प्रो. ज्योतिद्र प्रसाद चौधरी, डा. आशा तिवारी ओझा, गीतकार राजकुमार, डा. मृत्युंजय सिंह गंगा करेंगे। यज्ञ के अंतिम दिन रामनवमी 17 अप्रैल को भगवान श्री राम और स्वामी आगमानंद जी महाराज का एक साथ खगड़ा यज्ञ स्थल पर बने पंडाल में अवतरण दिवस मनाया जाएगा। स्वामी आगमानंद जी का भी जन्म रामनवमी के ही दिन हुआ है। उनका नाम श्री रामचंद्र पांडेय रसिक है।