नफ़रत और विभाजन के खिलाफ थे जननायक कर्पूरी- भाकपा माले
नव-बिहार समाचार, नवगछिया (भागलपुर)। भाकपा -माले ने बुधवार को जननायक कर्पूरी ठाकुर की जन्मशती मनाई। इस कार्यक्रम के तहत खरीक के मिर्जाफरी और राघोपुर, नवगछिया के कदवा ओपी थाना चौक पर मनाया । सभी जगह पार्टी कार्यकर्त्ता वाम-जनवादी लोगो हिस्सा लिया। राघोपुर में पार्टी वरिष्ट नेता फागु मंडल ने सम्बोधित करते हुए कहा कि जननायक कर्पूरी जी का पूरा जीवन आज के दौर में अनुकरणीय है। खरीक में कर्पूरी के साथ चुनावी तैयारी में योद्घा की तरह साथ देने वाले सेवानिवृत शिक्षक ने उनके जीवन पर एक वृत चित्र रखा ।
नवगछिया के थाना कदवा ओपी चौक पर प्रखंड सचिव रामदेव सिंह ने सभा की अध्यक्षता का.रामदेव सिंह किया। सभा को भाकपा -माले भागलपुर जिला सचिव बिंदेश्वरी मण्डल ने सम्बोधित करते हुए कहा कि केंद्र की सरकार नफ़रत और विभाजन राजनीति कर रही है जबकि कर्पूरी जी आजादी के सामंती शोषन और अंग्रेजी हुकूमत के खिलाफ लड़े । आजादी के बाद भी समान्ती जुल्म के खिलाफ गरीब - दलितों के हक -अधिकार के लिए लड़े। जिसकी कीमत बार बार चुकाना पड़ा। लोकतंत्र की रक्षा के लिए जेल गये लेकिन झुके नहीं। उन्होंने कहा कि सम्प्रदायिक फासीवदी , नफरती और बेटियों के साथ खिलवाड़ करने वाली ताकतों के खिलाफ उनका जीवन प्रेरणा स्रोत है । सभा को मुन्ना जायसवाल ईश्वर मंडल ,जयप्रकाश शर्मा , अशोक मंडल, वकील मंडल वालेश्वर ठाकुर रूडल मंडल ,नगीना राय ,बीरबल मंडल शुशील कुमार भारती ,सत्यनारायण यादव विहारी शर्मा ,सिकंदर यादव, ऐपवा नेता रेनू देवी यादी ने सम्बोधित किया।