ताजा समाचार :

6/Posts/ticker posts

मदन अहल्या कॉलेज के प्राचार्य प्रो संजय चौधरी बने दरभंगा विश्वविद्यालय के कुलपति, मिल रही है बधाइयाँ

मदन अहल्या कॉलेज के प्राचार्य प्रो संजय चौधरी बने दरभंगा विश्वविद्यालय के कुलपति, मिल रही है बधाइयाँ
राजेश कानोडिया (नव-बिहार समाचार) , नवगछिया (भागलपुर) । टीएमबीयू के नवगछिया स्थित मदन अहल्या महिला कॉलेज के प्राचार्य प्रो संजय कुमार चौधरी को एलएन मिथिला विश्वविद्यालय दरभंगा का कुलपति नियुक्त किया गया है। इसे लेकर राजभवन के प्रधान महासचिव रार्बट एल. चोंग्थू ने मंगलवार को अधिसूचना जारी की है।  प्रोफेसर चौधरी के कुलपति बनने की अधिसूचना की जानकारी मिलते ही मदन अहल्या महिला महाविद्यालय के शिक्षक एवं शिक्षकेत्तर कर्मियों ने भी इन्हें बधाई और शुभकामनाएं दी है । 

प्रो चौधरी टीएमबीयू के टीएनबी कॉलेज व बीएन कॉलेज में भी प्राचार्य रह चुके हैं। प्रो चौधरी के कुलपति बनने की सूचना के बाद विवि के शिक्षक व कर्मचारी उनके आवास पर बधाई देने पहुंच रहे थे। प्रो संजय कुमार चौधरी ने कहा कि राजभवन ने कुलपति बना कर बड़ी जिम्मेवारी सौंपी है। एलएन मिथिला विवि के विकास के लिए हरसंभव प्रयास किया जायेगा। छात्रों से ही विवि है। छात्रों की समस्या का निराकरण किया जायेगा। लंबित  परीक्षा लेने व समय पर रिजल्ट हो इसका ध्यान रखा जाएगा। पठन-पाठन का बेहतर माहौल बनाया जाएगा। मिली जानकारी के अनुसार प्रोफेसर चौधरी बुधवार को एल एन मिथिला विश्वविद्यालय में अपना योगदान देंगे।