ताजा समाचार :

6/Posts/ticker posts

नवगछिया में गणतंत्र दिवस पर देश के लिए तीस लोगों ने किया रक्तदान

नवगछिया: गणतंत्र दिवस पर देश के लिए तीस लोगों ने किया रक्तदान
राजेश कानोडिया, (नव-बिहार समाचार), नवगछिया, (भागलपुर)। देश के 75वें गणतंत्र दिवस के उपलक्ष्य में अखिल भारतीय मारवाड़ी युवा मंच की नवगछिया और नवगछिया महिला जागृति शाखा के संयुक्त तत्वावधान में रक्तदान शिविर का आयोजन 26 जनवरी को सुबह 10 बजे से स्थानीय मारवाड़ी विवाह भवन में किया गया। जिसमे शाम तक 30 लोगों ने अपना अपना रक्तदान किया। इस कार्यक्रम का उद्घाटन प्रमुख समाजसेवियों पवन सर्राफ़, अजय रुंगटा, दिलीप मूनका, अभय मूनका, सुभाष वर्मा, निखिल चिरानिया, शाखा अध्यक्ष पारस खेमका, जागृति शाखा की अध्यक्ष सपना शर्मा, कार्यक्रम संयोजक आयुष खेमका द्वारा दीप प्रज्वलित कर किया गया। जहां इस कार्यक्रम को सफल बनाने में रवि सर्राफ़, गोविंद केडिया, कमल टिबड़ेवाल, आदित्य सर्राफ, रणजीत उदयपुरिया, केशव सर्राफ़, गौरव चौधरी, सौरव चौधरी, केशव उदयपुरिया, जागृति शाखा सचिव चित्रा टिबड़ेवाल, बीना सर्राफ़, बबीता वर्मा, कंचन खेमका, ऋतु चिरानिया, नीतू चिरानिया, संध्या चिरानिया, रिंकी शर्मा की अहम भूमिका रही। वहीं भागलपुर से आए हुए ब्लड बैंक के डॉ जावेद जी और उनके टीम ने सराहनीय सहयोग किया। 
मौके पर शाखा शाखा अध्यक्ष पारस खेमका ने कार्यक्रम की जानकारी दी और इसकी आवश्यकता को बताया। राष्ट्रीय अधिकारी सुभाष चन्द्र वर्मा ने मंच के कार्यों और उद्देश्यों की विस्तार से जानकारी दी। प्रमुख समाजसेवी अजय कुमार रूंगटा ने रक्तदान के महत्व पर प्रकाश डाला। वही वरिष्ठ समाजसेवी पवन कुमार सर्राफ ने रक्तदान की आवश्यकता को बताया। नवगछिया महिला जागृति शाखा अध्यक्ष सपना शर्मा ने महिलाओं को प्रेरित किया। राष्ट्रीय अधिकारी निखिल चिराणिया ने गणतंत्र दिवस पर देश भर में आयोजित किए गए रक्तदान शिविर की महत्ता और आवश्यकता की जानकारी दी। जहां कार्यक्रम संयोजक आयुष खेमका ने सभी सहयोगियों और रक्तदाताओं का धन्यवाद ज्ञापन किया। वहीं प्रांतीय अधिकारी रवि सर्राफ ने सभी आगत अतिथियों और रक्तदाताओं के साथ साथ रक्त संग्रह कर्मियों को भी धन्यवाद दिया। इस कार्यक्रम का मंच  संचालन पूर्व अधिकारी चेतन मुनका ने किया।