ताजा समाचार :

6/Posts/ticker posts

चुनावी हलचल: नवगछिया एसपी सहित बिहार के 79 आईपीएस अधिकारियों का हुआ तबादला, देखें लिस्ट

चुनावी हलचल: नवगछिया एसपी सहित बिहार के 79 आईपीएस अधिकारियों का हुआ तबादला, देखें लिस्ट
राजेश कानोडिया, (नवबिहार समाचार)। बिहार में चुनावी हलचल अब तेज होने लगी है। इसके साथ ही बिहार सरकार ने तेजी से चुनाव पूर्व तबादले का अपना काम शुरू कर दिया है। जिसके तहत शुक्रवार को 79 आईपीएस अधिकारियों का सामूहिक तबादला किया गया है। इस तबादले की सूची के अनुसार नवगछिया के एसपी सुशांत कुमार सरोज को बगहा का एसपी बनाया गया है। इसके साथ ही पटना के यातायात पुलिस अधीक्षक पूरण कुमार झा को नवगछिया का पुलिस अधीक्षक बनाया गया है। इसी क्रम में एक दर्जन से अधिक जिलों में नए एसपी बनाए गए हैं। बगहा, बेगूसराय, पूर्णिया, दरभंगा, शेखपुरा, सिवान, अरवल, खगड़िया, नवगछिया, मुंगेर, मधेपुरा, अररिया, सहरसा और जहानाबाद में नए पुलिस कप्तान कमान संभालेंगे।