TIGER ANALYTICS के संस्थापक सह सीईओ महेश को लायन्स क्लब ने किया सम्मानित
NAVBIHAR NEWS, NAUGACHIA: अमेरिकी एआई कंपनी टाइगर एनालिटिक्स के संस्थापक सह सीईओ महेश कुमार एवं उनकी पत्नी पूजा यादुका को स्थानीय लायंस क्लब ऑफ नवगछिया टाउन द्वारा शुक्रवार को पार्वती वाटिका में लायन प्रतीक खेमका, लायन नवीन केजरीवाल एवं लायन नीरज चिरानीयां ने अंग वस्त्र, लायन्स मोमेंटो एवं लायन्स सर्टीफ़िकेट देकर सम्मानित किया। मौके पर मौजूद महेश कुमार के पिता पुरूषोत्तम यादुका एवं माता वीणा यादुका एवं बहन सीमा एवं बहनोई दीपक कुमार को भी पुष्पगुच्छ से सम्मानित किया गया।
इस सम्मान समारोह की अध्यक्षता क्लब अध्यक्ष लायन कमलेश कुमार अग्रवाल ने की। कार्यक्रम में जोन चेयरपर्सन लायन पवन कुमार सर्राफ, लायन अजय कुमार रुंगटा, डायरेक्टर लायन प्रवीण केजरीवाल, लायन नरेश केडिया, लायन डॉ बी एल चौधरी, डॉ अशोक केजरीवाल, लायन विनोद खनडेलवाल, लायन मोहन लाल चिरानीयां, लायन विनोद केजरीवाल, पत्रकार राजेश कानोडीया, बाल भारती विद्यालय के सचिव अभय प्रकाश मूनका, बाल भारती विधालय के प्राचार्य नवनीत सिंह, प्रशासक डी पी सिंह, पारस खेमका इत्यादि लोग मौजूद थे।
कार्यक्रम के दौरान महेश कुमार, पूजा यादुका, सीमा एवं दीपक जी ने अपने सम्बोधन में क्लब द्वारा किए गए कार्यों की सहराना की एवं क्लब के कार्यक्रम में सहयोग करने का आश्वासन दिया। अंत में क्लब के कोषाध्यक्ष लायन बिनोद कुमार चिरानीयां एवं सह कोषाध्यक्ष लायन मनोज कुमार सर्राफ ने सभी सदस्यों को धन्यवाद दिया। राष्ट्रीय गान के साथ कार्यक्रम की समाप्ति की गई।