महेश यादुका को मिला समाज रत्न सम्मान, बिहार के लाल ने बढ़ाया भारत का गौरव
NAUGACHIA: नवगछिया निवासी पुरषोत्तम यादुका और बीना यादुका के सुपुत्र महेश यादुका, जो अमेरिका स्थित आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस कम्पनी टाइगर एनालिटिक्स के संस्थापक और स्वत्वाधिकारी हैं, को अखिल भारतवर्षीय मारवाड़ी सम्मेलन के राष्ट्रीय संगठन मंत्री महेश जालान जी के सौजन्य से बिहार प्रादेशिक मारवाड़ी सम्मेलन की नवगछिया शाखा द्वारा स्थानीय मारवाड़ी विवाह भवन के सभागार में एक विशेष समारोह में औद्योगिक क्षेत्र में उत्कृष्ट योगदान के लिए समाज रत्न सम्मान प्रदान किया गया। पटना से भेजे गये अपने शुभकामना संदेश में राष्ट्रीय संगठन मंत्री महेश जालान ने कहा कि मारवाड़ी समाज के युवा आज हर क्षेत्र में बेहतरीन प्रदर्शन कर रहे हैं। उनकी इन उपलब्धियों से देश विदेश में भारतीय युवाओं की प्रतिभा का परचम लहरा रहा है।
नवगछिया शाखा के सचिव विनोद केजरीवाल ने बताया कि वर्तमान में इनकी कम्पनी का वार्षिक टर्नओवर लगभग 3000 करोड़ रुपये का है और कार्यरत कर्मचारियों की संख्या 5000 है। नवगछिया के इस होनहार लाल ने न सिर्फ बिहार बल्कि पूरे विश्व में राज्य और राष्ट्र का मान बढ़ाया है। मौके पर शाखा अध्यक्ष दिनेश सर्राफ, विनय प्रकाश, अरविंद रूंगटा, कन्हैया यादुका, कमलेश अग्रवाल, मीडिया प्रभारी अशोक केडिया, सुरेश हिसारिया, रमेश सर्राफ, मुरारी लाल पंसारी, रवि चौधरी, बिनोद चिरानिया,पंकज टीबरेवाल,मनोज यादुका,रवि सर्राफ,मनोज सर्राफ, उपस्थित थे। सबने महेश यादुका की भूरी भूरी प्रशंसा की तथा उनकी और तरक्की के लिए हार्दिक शुभकामनाएँ दीं।