ताजा समाचार :

6/Posts/ticker posts

KAHALGAON: राष्ट्रीय लोक अदालत में 912 मामलो का हुआ निष्पादन, 1.51 करोड़ का समझौता

KAHALGAON: राष्ट्रीय लोक अदालत में 912  मामलो का हुआ निष्पादन, 1.51 करोड़ का समझौता

रिवेन्यू के 415 और अनुमंडल कार्यालय से जुड़े 107 तथा 144 से जुड़े 22 मामलों का भी हुआ निपटारा


अनुमंडल संवाददाता कन्हैया खंडेलवाल की रिपोर्ट

कहलगांव विधिक सेवा प्राधिकार एवं व्यवहार न्यायालय कहलगांव में वर्ष का अंतिम राष्ट्रीय लोक अदालत का शिविर लगाया गया जिसमें मोटेशन के 415 और अनुमंडल कार्यालय से जुड़े 107 तथा 144 से जुड़े  22 मामलों का भी हुआ निपटारा। जिसमें 1 करोड़ 51 लाख 38 हजार 641 रूपया में समझौता हुआ और 81 लाख 33 हजार 487 रूपया की भी हुई वसूली साथ ही बेहतर काम करने वाले 2 शाखा प्रबंधक को किया भी गया सम्मानित। विदित हो की वर्ष  का अंतिम लोक अदालत का आयोजन 9 दिसंबर को हुआ और इसके लिए कुल 8960 लोगों को नोटीस भी निर्गत किया गया था। इस अवसर पर प्राधिकार के अध्यक्ष अवर न्यायाधीश श्री अमित कुमार शर्मा ने बताया कि इस बार के लोक अदालत में बैंकर्स और उनके ऋणकर्ता के सहयोग से हुए मामले के निष्पादन से संतुष्ट हैं पूर्व की भांति इस बार भी अच्छा काम करने वाले शाखा प्रबंधक को प्रशस्ति पत्र देकर सम्मनित किया गया है। जिसमे यूके बैंक सनोखर शाखा के सुरेंद्र प्रसाद जयसवाल , युनियन बैंक आफ इंडिया अंतिचक कहलगांव शामिल हैं। इन लोगों ने मात्र सांकेतिक राशी में अत्यन्त गरीब ऋणधारको को ऋण मुक्त कर अच्छा काम किया है और उन्होंने उम्मीद जताई की वो आगे भी अच्छा काम करेंगे। आयोेजित लोक अदालत के प्रथम बेंच में अवर न्यायाधीश श्री अमित कुमार शर्मा के साथ अधिवक्ता श्री विनय कुमार श्रीवास्तव और बेंच क्लर्क अमित कुमार थे जिसमें स्टेट बैंक के कुल 81 यूनियन बैंक के कुल 92 ग्रामीण बैंक के कुल 72  बीएसएनएल  के कुल 26 मामलो का निष्पादन किया गया।  दुसरे बैंच में मुंसिफ श्रीमती शिल्पा प्रशांत मिश्रा के साथ अधिवक्ता छोटे लाल उपाध्याय, बैंच  क्लर्क संदीप कुमार थे जिसमे यूको बैंक के 194, इंडियन ओवर्सिस बैंक के 1, पी एन बी के 1, बैंक ऑफ बड़ौदा के 8 मामलो का निपटारा किया गया। इसके अलावा बेंच द्वारा राजस्व के कुल 415, अनुमंडल न्यायालय से जुड़े   107,188 और 133 के 22 मामलों का भी निष्पादन किया गया। इस अवसर पर मुंसिफ श्रीमती शिल्पा प्रशांत मिश्रा ने बताया की इस बार के अंतिम लोक अदालत में हुए निष्पादन से वे संतुष्ट हैं और अब अगले वर्ष  आयोजित राष्ट्रीय लोक अदालत की तैयारियों में जुट जाना है। इस अवसर लोक अदालत के बेहतर संचालन हेतु प्राधिकार के मनीष पांडेय के अलावा श्री ओमप्रकाश झा, वरीय सहायक चंदननाथ चौधरी, नाजिर अरबिंद कुमार, मोहित सिंह, प्रदीप कुमार के अलावा PLV ऋषिकेश तिवारी, अविकाश कुमार, सुभाष कुमार, सौरभ कुमार के अलावा रामजी कुमार भी मौजूद थे। साथ ही इंडियन ओवरसीज बैंक कहलगाँव से सहायक प्रबंधक अजीत कुमार एहतेशान खान, भारतीय स्टेट बैंक कहलगांव शाखा के शाखा प्रबंधक महोदय श्री धनंजय कुमार एवं लोन अधिकारी श्री शेखर सुमन सहायक सरवन कुमार एवं यूको बैंक कहलगांव से ऋण समझौते शिविर में अंचल कार्यालय भागलपुर से असिस्टेंट जोनल मैनेजर श्री अपूर्व करण जिला लोन अधिकारी श्री संजय सिंह राजीव रंजन जी विनीत कुमार नीरज कुमार दीपक कुमार पीरपैंति यूको बैंक शाखा से दीपक कुमार मणिकांत जी सहित अन्य बैंकों के पदाधिकारी भी मौजूद थे।