ताजा समाचार :

6/Posts/ticker posts

NAUGACHIA: राष्ट्रीय लोक अदालत में पीएनबी के 21 सहित कुल 1200 मामलों का हुआ निष्पादन

NAUGACHIA: राष्ट्रीय लोक अदालत में पीएनबी के 21 सहित कुल 1200 मामलों का हुआ निष्पादन
NAV BIHAR NEWS, NAUGACHIA: व्यवहार न्यायालय नवगछिया में शनिवार को आयोजित राष्ट्रीय लोक अदालत के दौरान 1200 मामलों का निष्पादन किया गया। इस क्रम में 12, 17, 1245.65 रुपये पर समझौता और 68,57,952 रुपये की ऋण वसूली की गयी। प्रथम बेंच पर अपर जिला एवं सत्र न्यायाधीश तृतीय सुशांत रंजन, पैनल अधिवक्ता राजेंद्र विश्वकर्मा ने मामलों का निष्पादन किया। इस बैंच ने एक करोड़ 11 लाख रुपये का समझौता दुर्घटना लंबित वादों पर सुनवाई की। अपर जिला एवं सत्र न्यायाधीश प्रथम, द्वितीय, तृतीय के सात मामलों का निष्पादन किया गया। पंजाब नेशनल बैंक के ऋण वसूली वाद के 21 मामलों का निष्पादन किया गया। जिसमें 13 लाख 22 हजार 368.65 रुपये का समझौता हुआ। मौके पर 3लाख 04हजार 500 रुपए की ऋण वसूली हुई। जहां तेतरी शाखा के प्रेम कुमार, जयरामपुर शाखा के विजय कुमार चौधरी, नगरपारा शाखा के अमित कुमार जायसवाल और नवगछिया शाखा के अंकित उपाध्याय ने समझौता के दौरान ग्राहकों की पूरी मदद की।
द्वितीय बेंच पर अपर मुख्य न्यायिक दंडाधिकारी तृतीय दीपक कुमार तृतीय, पेनल अधिवक्ता राघवनंदन मौजूद थे। बेंच पर एसीजेएम तृतीय के लंबित सुलहनीय 41 वाद का निष्पादन हुआ। स्टेट बैंक के ऋण वसूली 62 वाद का निष्पादन किया गया, जिसमें 1082222 रुपये का समझौता हुआ। 712222 रुपये का ऋण वसूली हुआ। बेंच नंबर चार पर अनुमंडल न्यायिक दंडाधिकारी चंदन कुमार, पैनल अधिवक्ता कृष्ण कुमार आजाद मौजूद थे। इस पर एसडीजेएम न्यायालय के लंबित 42 वाद, यूको बैंक, बीएसएनएल बैंक, ग्राम कचहरी में सुलहनीय 649 वाद का निष्पादन किया गया। इस बेंच पर 1815705 रुपये का समझौता हुआ। 1301140 रुपये ऋण वसूली हुआ।